- Share
- 108 एंबुलेंस : ईएमटी स्टाफ अंजुम परवीन ने एंबुलेंस में कराई महिला की सुरक्षित डिलीवरी&url=https://policewala.org.in/?p=20364" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- 108 एंबुलेंस : ईएमटी स्टाफ अंजुम परवीन ने एंबुलेंस में कराई महिला की सुरक्षित डिलीवरी https://policewala.org.in/?p=20364" target="_blank" rel="nofollow">
मंडला
सोमवार दोपहर 2 बजे एक महिला की एंबुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी कराई गई। गनीमत यह रही कि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। बाद में उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीजाडांडी में भर्ती कराया गया । महिता वरकड़े नाम की महिला को प्रसव पीढ़ा हो रही थी । 6 मिनट के भीतर एंबुलेंस बिरमपुर पहुंच गई । पिपरिया के पास महिला की प्रसव पीड़ा तेज हो गई। स्थित को देखते हुए एंबुलेंस पायलट अमन दास और ईएमटी स्टाफ अंजुम परवीन गर्भवती की सुरक्षित डिलीवरी कराई। महिला ने एक बेटे को जन्म दिया है।
रिपोर्टर :- फिरदौस खान
Leave a comment