Policewala
Home Policewala यादव समाज के चल समारोह में थिरकते नाचते निकले श्रृद्धालु
Policewala

यादव समाज के चल समारोह में थिरकते नाचते निकले श्रृद्धालु

बेंड, झांकी नृत्य करती सामूहिक नृत्य मंडली आकर्षक का केंद्र
चंदेरी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अष्टमी के दूसरे दिन यादव महासभा का विशाल चलसमारोह निकाला गया। यह चलसमारोह चौखट्टा मंदिर पिछोर रोड से प्रारंभ होकर शहर के दिल्ली दरवाजे से पुराने बस स्टैंड से होकर मुंगावली रोड पर कृषि मंडी पर समापन हुआ। आकर्षक चल समारोह का शहर में जगह-जगह जलपान से स्वागत एवं पुष्प वर्षा भी की गई विधायक निवास पर विधायक गोपाल सिंह चौहान, भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आलोक तिवारी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। वहीं भाजपा के वरिष्ठ समाजसेवी श्याम रघुवंशी ने भी जलपान और पुष्प वर्षा कर जूलूस का स्वागत किया।
मुस्लिम समाज ने भी पुष्प वर्षा और जलपान से स्वागत कर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की
वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद मोनू रंगरेज ने अपने वार्ड की सड़क पर काउंटर लगा कर स्वागत किया मोनू रंगरेज की टीम ओवेश पठान शानू रायल और वार्डवासी शामिल हुए।और जब चल समारोह अतीश नेता की चाय की दुकान पर पहुंचा तो नेता कहा पीछे रहने वाले थे उन्होंने भी स्वागत किया।
लाड़ले मैरिज गार्डन पर लाड़ले जमाली के नेतृत्व में जलपान आदि और पुष्पहार कर साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। लाड़ले जमाली के साथ शरीफ जमाली सैयद शाहनवाज लईक खान रुस्तम ख़ान सुमाइल आदि सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग शामिल थे।
चल समारोह में बेंड और ट्राली पर सजाई गई ब्रह्मकुमारी आश्रम की किरण दीदी द्वारा झांकी और नृत्य करती हुई नृत्य मंडली आकर्षक का केंद्र रही। आज के चल समारोह में हजारों की संख्या में यादव समाज के लोगों के साथ अन्य समाज के लोग भी चल समारोह में शामिल हुए जब राज्य मंत्री अजय सिंह यादव से पूछा गया तो आपने बताया कि हमारे समाज के अन्य समाज के लोग भी चल समारोह में शामिल है हमारे साथ देखिए श्याम रघुवंशी जी चल रहे हैं क्या कहा राज्य मंत्री अजय सिंह यादव ने

पत्रकार सैयद आबिद हाशमी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...