Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">सचिन का परदेश में दुखद निधन</span>
Policewala

सचिन का परदेश में दुखद निधन

चंदेरी
अलया परिवार का एक मात्र चिराग बुझा
सिंधिया जी के प्रयास से समय से पहले डेडबाडी आज चंदेरी पहुंची
डॉ. सचिन आल्या (उम्र 31) पिता संतोष अलया कंपनी केएल ए टेंसर में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
गहरे दुख के साथ 3 अक्टूबर को डॉ. सचिन आल्या का अचानक दक्षिण कोरिया की होटल में ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया, दक्षिण कोरिया की एक पेशेवर यात्रा के दौरान मस्तिष्क में रक्तस्राव के बाद उनका निधन हुआ

डॉ. सचिन आल्या की उल्लेखनीय यात्रा नवोदय विद्यालय से शुरू हुई, जहाँ उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्होंने SGSITS, इंदौर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीई किया, उसके बाद IIT मुंबई से एम.टेक और पीएचडी की। अपने शैक्षणिक करियर के दौरान, उन्होंने प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में आठ से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए।

उनके माता-पिता, संतोष और समता आल्या ने उनकी शिक्षा और आकांक्षाओं का समर्थन करने के लिए अथक प्रयास किया। डॉ. आल्या ने यूएसए स्थित KLA Tencor में एक प्रभावशाली करियर बनाया। उनकी पेशेवर प्रतिबद्धताओं ने उन्हें दुनिया भर में ले जाया, जिसमें यूएसए, जापान, सिंगापुर और हाल ही में दक्षिण कोरिया की कार्य यात्राएँ शामिल थीं।

दक्षिण कोरिया में छुट्टियों के मौसम के बीच, उनके पार्थिव शरीर को भारत वापस लाना एक चुनौतीपूर्ण प्रक्रिया थी। श्री मंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर थे जैसे ही अलया परिवार के सदस्य श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिले उन्होंने तत्काल विशेष रुचि दिखाई और समय से पहले डेडबाडी चंदेरी पहुंचाने में मदद की और जिनके अमूल्य सहयोग से अनुमोदन प्रक्रिया में तेजी आई।

डॉ. सचिन आल्या का अंतिम संस्कार 9 अक्टूबर को किया गया, सचिन की शवयात्रा में सभी समाज के लोग और उनकी कंपनी के साथी जो अमेरिका दक्षिण कोरिया अन्य देशों के साथ भारत के करीब बीस साथी साथ आए थे।जब उनका पार्थिव शरीर चंदेरी पहुंचा। सभी चंदेरी के लोग और उनके परिवार के लोगो ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ सचिन अपने पीछे अकादमिक उत्कृष्टता और अनमोल यादें छोड़ गए हैं।

उन्हें जानने वाले सभी लोग उन्हें बहुत याद करेंगे। उनकी आत्मा को शांति मिले।

पत्रकार आबिद हाशमी चंदेरी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन करने की प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन

मण्डला वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन करने की प्रक्रिया को...

मेरा युवा भारत अंतर्गत खेल स्पर्धाओं का हुआ आयोजन

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये गए मण्डला मेरा युवा...

सिलौंडी में जैन मंदिरों दशलक्षण पर्व में अवसर पर विविध आयोजन हो रहे

सिलौंडी में जैन मंदिरों दशलक्षण पर्व में अवसर पर विविध आयोजन हो...

थाना अयोध्यानगर जोन-02 पुलिस की शराब तस्कर पर कडी कार्यवाही –

थाना अयोध्यानगर जोन-02 पुलिस की शराब तस्कर पर कडी कार्यवाही – सुखीसेवनिया...