- Share
- वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन करने की प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन&url=https://policewala.org.in/?p=46086" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन करने की प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन https://policewala.org.in/?p=46086" target="_blank" rel="nofollow">
मण्डला वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन करने की प्रक्रिया को लेकर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के आडिटोरियम में कार्यशाला का आयोजन किया गया। वन, राजस्व एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से संयुक्त रूप से शनिवार को यह कार्यशाला आयोजित हुई। इस कार्यशाला में वन ग्रामों में निवास करने वाले परिवारों के लिए वन अधिकार पत्र जारी करने, ग्रामों की सीमाओं का निर्धारण करने, वन भूमि के पट्टों का आवश्यकता अनुसार पट्टा नवीनीकरण करने तथा सर्वे जैसे विषयों पर विस्तार से विमर्श किया गया।
कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर सहायक संचालक केटीआर बफर जोन श्री आशीष पाण्डेय ने संपरिवर्तन करने की प्रक्रिया की एसओपी को सभी के साथ साझा किया। इस कार्यशाला में एसओपी के सातों चरणों को विस्तार से समझाते हुए इसकी तय टाइम लाइन भी बताई गई। इस दौरान उपस्थित वन विभाग के अधिकारी- कर्मचारियों, वन समिति सदस्यों तथा किसानों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।
कार्यशाला में वन विभाग, राजस्व विभाग, जनजातीय कार्य विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी – कर्मचारी, वन समिति सदस्य तथा वन ग्रामों के कृषक शामिल हुए।
रिपोर्ट- राजा पटैल
मण्डला
Leave a comment