सिलौंडी में जैन मंदिरों दशलक्षण पर्व में अवसर पर विविध आयोजन हो रहे
सिलौंडी: सिलौंडी में जैन समाज के दशलक्षण पर्व के दौरान जैन मंदिरों में रोज विविध आयोजन हो रहे है ।
रोज सुबह अभिषेक ,शांतिधारा पूजन अर्चन,दोपहर में विधान और रात्रि में आरती के बाद स्वाध्याय हो रहा है ।
श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर , श्री पारस नाथ दिगंबर जैन मंदिर में श्री जी के पूजन अर्चन के बाद भक्त अपना एक आसन कर रहे है कुछ भक्त उपवास भी कर रहे है ।
एक आसन में भक्त 24 घंटे में एक बार शुद्ध घर का बना भोजन और पानी ले रहे है । कुछ भक्त सिर्फ पानी और दूध लेकर अपना उपवास कर रहे है ।
दशलक्षण पर्व त्याग और साधना का प्रतीक है ।
श्री तारण तरण जैन चौत्यालय में भी मंदिर विधी पूजन अर्चन कर आरती और प्रसाद वितरण हो रहा है ।
जैन समाज के पुरष ,महिलाए ,युवा और बच्चे सभी अपनी अपनी इच्छा शक्ति अनुसार चीजों का त्याग कर भक्ति कर रहे है ।
जितेंद्र मिश्राकटनी
Leave a comment