Policewala
Home Policewala दिसंबर को होगी मतगणना,कलेक्टर की उपस्थिति में मतगणना प्रशिक्षण संपन्न
Policewala

दिसंबर को होगी मतगणना,कलेक्टर की उपस्थिति में मतगणना प्रशिक्षण संपन्न

निर्वाचन के अंतिम पड़ाव मतगणना के दौरान निष्पक्ष एवं निरपेक्ष भाव से कार्य करें-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए बधाइयाँ देते हुए निर्वाचन के अंतिम पड़ाव मतगणना के दौरान निष्पक्ष एवं निरपेक्ष भाव से कार्य करें। अपना व्यवहार सदभावना का रखें। आयोग के निर्देशों का पालन करें। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी बुध्देश कुमार वैद्य ने मतगणना प्रशिक्षण के दौरान कही ।

सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने मतदान दलों के प्रशिक्षण के दौरान सभी लोग निष्पक्ष रहें तथा निष्पक्ष दिखें। जिले में पूरी चुनाव प्रक्रिया पारदर्शिता तथा सुचिता के साथ सम्पन्न हुई है। इसे आगे भी बनाये रखना हम सबका दायित्व है। आपने कहा कि जिले में मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण गुणवत्ता पूर्ण रहा है जिसकी सराहना प्रेक्षकों व्दारा भी की गई है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव गोविन्द सिंह मरकाम, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डा अभय पाण्डेय, सहायक नोडल अधिकारी डा स्वामी सहित प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण मास्टर टेनर सुशील मिश्रा तथा संजय पाण्डेय व्दारा दिया गया।

मास्टर ट्रेनरों ने बताया कि एजेंट आवंटित टेबल पर बैठेंगेए आर ओए आब्जर्बर के अलावा किसी को भी मोबाईल फोन ले जाने की अनुमति नही होगी।मतगणना अभिकर्ताओं को मतदान हाल में घूमने की अनुमति नही दी जानी चाहिएए हालांकि अभ्यर्थी निर्वाचन अभिकर्ता हाल में घूम सकते है। आर ओ की अनुमति के बिना कोई भी हाल में न ही प्रवेश करेगा और न ही बाहर जा सकेगा। मतगणना कक्ष में प्रवेश करने से पहले जिला निर्वाचन अधिकारीए आर ओ द्वारा जारी फ़ोटो पहचान पत्र साथ मे रखें। मतगणना के दिन सुबह 6 बजे मतगणना केंद्र में पहुचना होगा। मतगणना हाल और टेबल का नियुक्ति आदेश एकत्र करें। मोबाइलए कैमरा न ले जाएंए क्योकि इन उपकरणों की तलाशी गेट से आगे ले जाने की अनुमति नही होगी। इसके साथ ही मतगणना टेबल पर कर्मचारियों के कर्तव्यए पी बी गणनाए मतगणना टेबल एवं मतगणना अधिकारी डाक मत पत्र के खारिज होने के आधारए सी यू की जांच, सत्यापनए सी यू की सील खोलने के कारणए रिजल्ट सेक्शन की सील खोलना आदि की जानकारी दी गई।

रिपोर्ट- योगेश खंडेलवाल उमरिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

परम पूज्य आचार्य श्री पद्मभूषण सूरिश्वररजी महाराज साहब का जैन तीर्थ शिवपुर मातमौर पर भव्य चातुर्मास प्रवेश

इंदौर मध्य प्रदेश मालव विभूषण पूज्यपाद आचार्य भगवंत श्रीमद्विजय वीररत्नसूरीश्वरजी महाराजा के...