Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">मेरा युवा भारत अंतर्गत खेल स्पर्धाओं का हुआ आयोजन</span>
Policewala

मेरा युवा भारत अंतर्गत खेल स्पर्धाओं का हुआ आयोजन

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार दिये गए

मण्डला मेरा युवा भारत (माय भारत), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार,केंद्रीय संचार ब्यूरो सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय मंडला तथा उत्कृष्ट विद्यालय मंडला के संयोजन में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत तीन दिवसीय खेल गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आयोजित हुआ।
इस दौरान विविध खेल विद्यालय में आयोजित हुए जिसमें विद्यार्थियों ने पूरी ऊर्जा के साथ सहभागिता की। विद्यार्थियों के मध्य रस्साकसी, 100 मी दौड़, कुर्सी दौड़ जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया । क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी केंद्रीय संचार ब्यूरो श्रवण साहू ने विद्यार्थियों को प्रतिदिन के जीवन में 1 घंटे खेल के लिए देने का आह्वान किया। मेजर ध्यानचंद के लिए जीवन पर प्रकाश डालते हुए लगन और समर्पण से सफलता की बात कही। प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय कल्पना नामदेव ने विद्यार्थियों से कहा कि खेल जगत की महान विभूतियों से हम प्रेरित होते हैं परंतु उनके नक्शे कदम पर चलकर हम सफलता को प्राप्त कर सकते हैं ।सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है क्योंकि खेल ऐसी विधा है जिसमें हमें प्रत्यक्ष में अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन करना होता है ।
इस अवसर पर विभाग द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए गए । 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में दक्ष बंजारा, विजेंद्र पारे, निलेश सिरसाम एवं बालिका वर्ग में साक्षी मरावी, गरिमा तिलगाम और प्रतिभा मरावी ने अपना स्थान बनाया ।प्रथम तीन विजेताओं को बालक और बालिका वर्ग में पुरस्कृत किया गया। रस्साकसी के तीन विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। कार्यक्रम संचालन करते हुए शिक्षक अखिलेश उपाध्याय ने अवगत कराया की मेजर ध्यानचंद ने भारत को हॉकी में तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलवाए ।हॉकी खेल में उनकी उत्कृष्टता का पूरा विश्व लोहा मानता था ।खेल केवल कैरियर नहीं अपितु स्वस्थ जीवन के लिए भी आवश्यक है । फिट इंडिया मूवमेंट युवाओं से खेल को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील करता है । एन एस एस प्रभारी प्रवीण अग्रवाल एवं पीटीआई प्रखर पटेल, मातेश्वरी कुशराम नागेंद्र चौहान, ने सभी खेल गतिविधियों को मैदान में संयोजित किया। इस आयोजन में मेरा युवा भारत (माय भारत) मंडला से लेखा एवं कार्यक्रम सहायक रघुनंदन झरिया एवं अनुराग राय ( पी. टी . एस)उत्कृष्ट विद्यालय शिक्षक शैलेश जयसवाल सी के नंदा कन्हैया वरमैया राम ज्योतिषी नाथू सिंह घोसी, अरुण दुबे का सहयोग रहा।

रिपोर्ट- राजा पटैल
मण्डला

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन करने की प्रक्रिया पर कार्यशाला का आयोजन

मण्डला वन ग्रामों को राजस्व ग्रामों में संपरिवर्तन करने की प्रक्रिया को...

सिलौंडी में जैन मंदिरों दशलक्षण पर्व में अवसर पर विविध आयोजन हो रहे

सिलौंडी में जैन मंदिरों दशलक्षण पर्व में अवसर पर विविध आयोजन हो...

थाना अयोध्यानगर जोन-02 पुलिस की शराब तस्कर पर कडी कार्यवाही –

थाना अयोध्यानगर जोन-02 पुलिस की शराब तस्कर पर कडी कार्यवाही – सुखीसेवनिया...

दो लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत 34 (1) में मामला दर्ज किया

दो लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत 34 (1) में मामला...