क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा ऑनलाइन Task इन्वेस्टमेंट ठगी प्रकरण में महाराष्ट्र राज्य से ठग गैंग का शातिर आरोपी गिरफ्तार।
इंदौर मध्य प्रदेश फरियादी के साथ लगभग 60 लाख रू की हुई थी ऑनलाइन ठगी।
फरियादी को झूठे विश्वास में लेने के हेतु, शुरू में दिया छोटा मुनाफा एवं बाद में अधिक राशि इन्वेस्ट करवाकर की ऑनलाइन ठगी।
फरियादी के द्वारा Ncrp portal 1930 पर की गई थी शिकायत दर्ज।
क्राईम ब्रांच के द्वारा आरोपी गैंग के 40 से अधिक बैंक खातों में लाखों रूपये की राशि को किया गया फ्रिज।
क्राईम ब्रांच के द्वारा पूर्व में हरियाणा राज्य से शातिर ठग आरोपी (1). मंदीप पिता जगबीर उम्र 22 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा, को फरवरी माह 2024 में प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका है ।
इंदौर कमिश्नरेट में लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये ऑनलाइन ठगी करने वाले की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में ऑनलाइन ठगी की शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर की स्पेशल टीम को लगाया गया था।
इसी अनुक्रम में इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित NCRP पोर्टल पर इंदौर निवासी फरियादी मोहम्मद हिदायतुल्ला ने शिकायत की थी कि उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से एक व्हाट्सएप संदेश मिला, जिसमें उसका नाम सौम्या प्रकाश बताया गया था सौम्या ने मुझे पार्ट टाइम काम का ऑफर दिया, जिससे प्रतिदिन 2000 से 4000 रुपये कमा सकते है, शुरू में तो मैंने इनकार कर दिया, लेकिन उसके लगातार फॉलोअप और डेमो के लिए जोर देने पर मैंने उसकी बात मानी। उसने मुझे www.the-perth-mint-bid.net पोर्टल का लिंक भेजा और मुझे अपने मोबाइल नंबर के ज़रिए रजिस्टर करने को कहा। मैंने उसमें रजिस्टर कर लिया। उसने कहा कि डेमो के लिए कंपनी मुझे खाते में 10000 रुपए देगी। मुझे स्टार्ट बिडिंग आइकन के ज़रिये 18 बिडिंग पूरा करना होगा, मुझे एक सोने का आभूषण दिखाया जाएगा, मुझे सेल आइकन को दबाना होगा और यह बिक जाएगा। प्रत्येक आभूषण के लिए कीमत होगी और एक बिक्री मूल्य होगा। इसकी कीमत और बिक्री मूल्य के बीच का अंतर प्रत्येक बिडिंग में मेरा कमीशन होगा। 18 बिडिंग पूरी करने के बाद मैं अपना कमीशन निकाल सकता हूँ। 18 बिडिंग पूरी करने के बाद उसने मुझे पोर्टल में सेल आउट विकल्प पर क्लिक करके निकासी करने को कहा, पैसे पाने के लिए अपना बैंक खाता रजिस्टर करने को कहा और मैंने रजिस्टर किया, उसने मुझसे कहा कि सेल आउट ऑप्शन सेलेक्ट करने पर जो प्रॉफिट है वो मेरे बैंक अकाउंट में आ जाएगा और सेल आउट स्क्रीनशॉट को टेलीग्राम चैनल CS_CHANNEL268 पर शेयर करने को कहा और मैंने किया। इस तरह मुझे शुरू में 1125 रुपए का प्राप्त हुए।
उसके बाद उन्होंने मुझे एक लिंक भेजा जिसमें मुझे टेलीग्राम चैनल theperthmint 2025 से जुड़ने के लिए कहा गया ताकि मैं दूसरे लोगों का अपडेट जान सकूं। मैं theperthmint 2025 के ग्रुप में जुड़ गया, जिसके माध्यम से लगातार मुझसे पैसे जमा करके बिडिंग करने के लिए के लिए आग्रह किया गया। उसने मुझसे 8000 रुपये इन्वेस्टमेंट करने ओर 18 बिडिंग पूरी करने के बाद पैसे, बोनस और कमीशन के साथ रुपए प्राप्त करने का झांसा दिया गया, मैंने CS_CHANNEL268 को चैटिंग के ज़रिये कांटेक्ट किया और उसके बताये गए अकाउंट में 8000 रुपये डिपाजिट किये ओर 18 बिडिंग पूरी कीं, सेलआउट किया तो मुझे 11,761 रुपये प्राप्त हुए मेरा विश्वास बढ़ गया उसके बाद मेरे द्वारा कुछ दिनों तक लगातार कम अमाउंट के साथ इन्वेस्ट किया तो मुझे प्रॉफिट सहित राशि प्रदान की गई।
उसके बाद सौम्या प्रकाश ने मुझे (” theperthmint 2025″ ग्रुप में भी) बताया कि 01/09/24 को सालगिरह का ऑफर है जिसमें 1 लाख से ज्यादा जमा करने पर 100% बोनस मिलेगा। 01/09/24 को, कई लोगों ने theperthmint 2025″ ग्रुप में अपनी जमा और निकासी के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने 5 लाख तक का भुगतान किया और इन्वेस्ट करने वाले लोगों को 14 लाख रुपए प्रॉफिट के रूप में प्राप्त हुए। फरियादी के द्वारा विश्वास कर CS_CHANNEL268 द्वारा दिए गए खाते के विवरण में 2 लाख रुपये जमा किए और बिडिंग किया। बिडिंग लगाने के दौरान मुझे डायमंड बिड मिली, बिडिंग में आगे बढ़ने के लिए 5,70,922 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया, क्योंकि इसे रद्द नहीं किया जा सकता था, मेरे पास कोई विकल्प नहीं था, पूर्व में मुझे इसी तरह का अनुभव हुआ था और जो अतिरिक्त रूपये जमा कर के बिडिंग ख़तम करने पर रूपये वापस मिल गए, मैंने ICICI BANK में प्री एप्रूव्ड लोन का उपयोग किया, मैंने 5,90,000 रुपये का लोन लिया और CS_CHANNEL268 द्वारा बताए गए बैंक खातों में रुपये जमा किया और बिडिंग जारी रखा। फिर से बिडिंग के दौरान मुझे एक और डायमंड बिड मिली और 12,32,456/- का भुगतान करने के लिए कहा गया। चूंकि इसे रद्द नहीं किया जा सकता और मेरे 8 लाख रुपए पहले से ही फंसे हुए है, 18वी बिडिंग के अंत में मुझे एक ज्वेलरी बॉक्स ऑफर मिला और फिर से मुझे 20,65,821/- का भुगतान करने के लिए कहा गया। मुझे बताया गया कि यह आखिरी है, एक बार पूरा होने पर मैं मुनाफे के साथ भुगतान की गई सभी धनराशि वापस ले सकता हू, और प्रॉफिट सहित राशि लगभग 76 लाख होगी । उपरोक्त पैसे चुकाने के बाद बिडिंग पूरी हो गई। मैंने पैसे सेल आउट (विथड्रावल) की कोशिश की, लेकिन पैसे नहीं निकले,
CS_CHANNEL268 ने कहा कि चूंकि मैंने भुगतान में 48 घंटे से ज्यादा की देरी की है, इसलिए क्रेडिट स्कोर 10 पॉइंट्स कम गया है। क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के लिए मुझे 25 लाख रुपये चुकाने पड़ेंगे।
इस तरह फरियादी को अलग अलग तरह के झूठ बोलकर फरियादी से 59 लाख 94 हजार रुपए की ऑनलाइन टास्क इन्वेस्टमेंट के नाम से ठगी की गई थी जिसमें फरियादी के द्वारा एनसीआर पोर्टल 1930 पर शिकायत दर्ज कराई गई थी।
उक्त प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशानुसार क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस टीम के द्वारा अपराध धारा 318(4), 316(5), 3(5) BNS के तहत् अपराध पंजीबद्ध करके प्रकरण में फरार आरोपियो की धरपकड़ करने हेतु आरोपी की तकनीकी जानकारी प्राप्त करते हुए आरोपी सिध्देश्वर खांडभराड़ पिता मधुकार खांडेभराड़ उम्र 23साल निवासी हस्ते पिंपळगांव जिला जालना महाराष्ट्रा को गिरफ्तार करने हेतु आरोपी के पते पर महाराष्ट्रा रवाना किया गया । क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानीय पुलिस की टीम के साथ दबिश दी गई । शातिर आरोपी को पुलिस की दबिश की भनक लगने से फरार हो गया । क्राइम की टीम के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियो को हालात से अवगत कराने पर वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देशों को अमल में लाते हुए क्राइम ब्रांच की टीम के द्वारा आरोपी का पीछा किया गया । आरोपी के द्वारा क्राइम ब्रांच से बचने के लिए मोबाइल बंद कर दिया गया । आरोपी अपने निवास से 100 किलोमिटर दूर जाकर छिपा है, मुखबिर की सूचना से ज्ञात हुआ । तकनिकी जानकारी एवं स्थानीय निवसीगण एवं स्थानीय पुलिस की मदद से लगातार 6 घंटे तलाश की गई । मुखबिर से प्राप्त सूचना पर आरोपी को रांजणगांव, छत्रपती संभाजीनगर(औरंगाबाद) महाराष्ट्र में तलाश करने पर क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को धरदबोचा । प्रकरण में आरोपी से विधिवत प्रारंभिक पूछताछ करते बताया कि ठग गैंग के द्वारा देशभर में सैकड़ों लोगों को इसी तरह से ऑनलाइन ठगना कबूला है, प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सहित गैंग के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।
प्रकरण में पूर्व में हरियाणा राज्य से शातिर ठग आरोपी (1). मंदीप पिता जगबीर उम्र 22 वर्ष निवासी हिसार हरियाणा को गिरफ्तार किया जा चुका है । रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment