थाना अयोध्यानगर जोन-02 पुलिस की शराब तस्कर पर कडी कार्यवाही –
सुखीसेवनिया निवासी शराब तस्कर गिरफ्तार –
● आरोपी कब्जे से 10 पेटी (90 लीटर) देशी शराब तथा घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार जप्त ।
● दूसरे जिलें से लाकर भोपाल के स्लम एरिया में खपाता था शराब ।
● आरोपी अपनी टेक्सी कार में करता था अवैध शराब परिवहन।
● डीसीपी जोन-02 के निर्देशन में गांजा तस्करों एवं अवैध शराब तस्करी पर लगातार कार्यवाही ।
भोपाल – नगरीय क्षेत्र भोपाल मे अपराधों की रोकथाम एवं अवैध शराब तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा लगातार निर्देश जारी किये जा रहे है।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन-02 डाँक्टर संजय कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा अभियान चलाकर शराब तस्करो पर कार्यवाही करने हेतू दिये निर्देश पर अति.पुलिस उपायुक्त गौतम सोलंकी के नित्य पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त एमपीनगर संभाग मनीष भारद्वाज (भापुसे) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी महेश लिल्हारे के नेतृत्व में अयोध्यानगर पुलिस ने सुखीसेवनिया निवासी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे 10 पेटी (90 लीटर) अवैध देशी शराब तथा घटना में प्रयुक्त एक स्वीफ्ट कार कुल कीमत लगभग 6,00,000/- रुपये का मसरुका जब्त करने में सफलता प्राप्त की । 

घटना का विवरण – वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा मामूर मुखबिरो से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति टेक्सी के रुप में अपनी कार चलाने की आड में बाहर से अवैध शराब लाकर इंद्रपुरी, अर्जून नगर, झील नगर झूग्गी एरिया में बेचता हैं, सूचना पर मंगल भवन नगर निगम आफिस के पास सुरेन्द्र धाकड़ पिता तरवार सिंह धाकड़ उम्र 25 साल निवासी- ग्राम, सेवनिया ओंकारा पिपलिया जाहिरपीर थाना सूखी सेवनिया भोपाल हालपता- म.न.15 अंकिता परिसर शुभम शादी हाल के पीछे अयोध्या नगर भोपाल को पकडा जो अपनी कार की डिग्गी में 04 पेटी तथा पीछे वाली सीट के ऊपर 06 पेटी कुल 10 पेटी (90 लीटर) शील बन्द देशी मदिरा मसाला शराब अवैध रुप से रखे पाया गया । आरोपी सुरेन्द्र धाकड का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाया जाने से मौके पर ही समक्ष गवाहन विकास सिंह सेंगर एवं राजकुमार ग्वाला के आरोपी सुरेन्द्र धाकड़ के कार के अन्दर से देशी मदिरा प्लेन शराब की 10 पेटियो मे कुल 500 क्वाटर शील बन्द कुल 90 लीटर एवं अवैध शराब के परिवहन मे प्रयुक्त उक्त स्वीफ्ट कार क्र MP04 TB 4385 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया जप्त शुदा शराब की प्रत्येक पेटी से सेम्पल परीक्षण हेतु 02 – 02 क्वार्टर निकाल कर शीलबंद किये गये, बाद आरोपी सुरेन्द्र धाकड़ पिता तरवार सिंह धाकड़ उम्र 25 साल को उपरोक्त समक्ष गवाहान विधिवत गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया। आरोपी सुरेन्द्र धाकड के विरुध्द अप.क्र. 374/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जप्त माल का विवरणः– 10 पेटी (90 लीटर) देशी शराब , 01 स्वीफ्ट कार क्र. MP04 TB 4385 कुल कीमत लगभग 6,00,000/- रूपये ) ।
आरोपीः–
सुरेन्द्र धाकड़ पिता तरवार सिंह धाकड़ उम्र 25 साल निवासी- ग्राम, सेवनिया ओंकारा पिपलिया जाहिरपीर थाना सूखी सेवनिया भोपाल
हालपता- म.न.15 अंकिता परिसर शुभम शादी हाल के पीछे अयोध्या नगर भोपाल
कामः- स्वयं की टेक्सी कार स्वीफ्ट चलाता हैं ।
शिक्षा – 10 वी पास
अपराधिक रिकार्डः-
01. अपराध क्र.168/22 धारा 304ए भादवि. थाना देवनगर जिला रायसेन
02. अपराध क्र.673/23 धारा 289,337,338 भादवि. थाना बरेली जिला रायसेन
03. अपराध क्र.730/24 धारा 296,115(2),351(2),3(5) बी.एन.एस. थाना गोविन्दपुरा जिला भोपाल
04. अपराध क्र.374/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट. थाना अयोध्या नगर जिला भोपाल
सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी श्री महेश लिल्हारे, उनि. सुदील देशमुख, सउनि. मनोज कछवाह, सउनि अशोक सक्सेना, प्रआर 1177 अमित व्यास, प्रआर 3178 बृजेश सिंह, प्रआर 2233 रुपेश जादौन, प्र.आर. 2638 सुदीप राजपूत, प्र.आर. 316 भागवत कुशवाह, प्र.आर. 1616 राजेन्द्र राजपूत, प्रआर 2307 दिनेश मिश्रा, आर. 3514 राजेश अनोटिया, आर. 4548 मनमोहन, आर. 4361 राहुल जाट, आर. 3848 जितेन्द्र जाट, आर 1055 प्रदीप दामले, आर 3615 राजेन्द्र साहू, टेकनिकल सेल – आर. 3457 भूपन्द्र उईके, की सराहनीय भूमिका रही ।
रिपोर्ट – अजीत मिश्रा
Leave a comment