दो लोगों के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत 34 (1) में मामला दर्ज किया
धार, मध्यप्रदेश
रिपोरर्ट अजय लछेटा
थाना गंधवानी
अपराध क्रमांक 247/25
धारा 34(1) एक्साइज एक्ट
गंधवानी मनावर रोड अवलदा बस स्टैंड के आगे खड़की गिट्टी खादन के पास
नाम आरोपी 1. मोहन पिता ओंकार मंडलोई जाति भीलला उम्र 30 साल निवासी ग्राम बंधानिया थाना बाग
2. भारत पिता बापू मंडलोई जाति भीलला उम्र 25 साल निवासी ग्राम जामली थाना गंधवानी
विवरण- आज दिनांक 31/08/25 को मुखबिर सूचना पर से घटना स्थल अवलदा बस स्टैंड के आगे खड़की गिट्टी खादन के पास से आरोपीगन 1. मोहन पिता ओंकार मंडलोई जाति भीलला उम्र 30 साल निवासी ग्राम बंधानिया थाना बाग
2. भारत पिता बापू मंडलोई जाति भीलला उम्र 25 साल निवासी ग्राम जामली थाना गंधवानी से 77×500 = 38.50 लीटर वोल्ट बियर 23×180 = 4.10 लीटर देशी शराब 10×180 = 1.8 लीटर , ऑफिसर choice + CP वोडका कुल शराब 44.50 बल्क लीटर 17 बियर कैन फुटी हुई को समक्ष पंचान के बरामद कर धारा 34(1) एक्साइज एक्ट का अपराध पंजीयन कर विवेचना में लिया गया।
Leave a comment