बिना लाईसेंस के वाहन चलाने पर होगी कार्यवाही
नारायणपुर,
16 फरवरी 2024 – जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलाया गया था, जिसका समापन किया गया। इस अवधि में यातायात पुलिस एवं जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम जैसे स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ हेलमेट रैली, यातायात जागरूकता रैली, रंगोली प्रतियोगिता, स्कूल बसों की जॉंच, वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण, वाहनों में रेडियम लगाया गया एवं चालक लर्निंग लायसेंस बनाया गया। उक्त अवधि में नारायणपुर जिले के ओरछा, छोटेडोंगर, कोहकामेटा तथा अलग-अलग गांवों से 352 आवेदकों के द्वारा चालक लर्निंग लायसेंस परीक्षा दिया गया, जिसमें 317 उत्तीर्ण आवेदकों का लर्निंग लायसेंस जारी किया गया। शेश 35 आवेदकों को पुनः लर्निंग लायसेंस परीक्षा हेतु कार्यालय में उपस्थित होने अवगत कराया गया है।
वाहनों के चेकिंग के दौरान पाया गया है कि प्रायः आमजन जैसे मालवाहक वाहनों में बाजार के दिन अधिक संख्या में सफर करते हैं जो कि यातायात नियमों का उल्लंघन है। ज्यादातर वाहन चालक बिना लाईसेंस, वाहनों के वैध दस्तावेज एवं यातायात नियमों का पालन किये बिना वाहनों का संचालन करते हैं, इसके साथ ही नशें के हालत में एवं चार पहिया वाहनों को बिना सीट बेल्ट एवं दो पहिया वाहनों को बिना हेलमेट लगाये तथा तेज रफ्तार से वाहन चलाते है, जिससे दुर्घटना घटित होने की प्रबल संभावना बनी रहती है। यातायात पुलिस एवं जिला परिवहन अधिकारी के द्वारा लगातार चेकिंग की जा रही है एवं नियम विरूद्ध वाहनों के संचालन करते पाये जाने पर नियमानुसार चालानी कार्यवाही की जाएगी।
गणेश वैष्णव
Leave a comment