इंदौर मध्य प्रदेश
25 july 2024 जिला कार्यक्रम अधिकारी रामनिवास बुधौलिया के मार्गदर्शन में मिशन शक्ति के अंतर्गत गठित डिस्ट्रिक्ट फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन के अन्तर्गत 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के छटवे सप्ताह की थीम “महिला विधान जागरूकता सप्ताह” के तहत आज जिले में अनेक कार्यक्रम हुए जिसमें गैर सरकारी संगठन अक्षर सामाजिक सेवा समिति की दीपमाला यादव द्वारा सेंट पीटर हाइयर सेकेंडरी स्कूल में छात्र छात्राओं को जागरूक किया गया। इसी तारतम्य में एक्रोपोलिस फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च के वूमेन सेल के साथ मिलकर संस्था वासुमित्र एवं डी एच ई डब्लू के संयुक्त तत्वाधान में महिला अधिकारों के कानूनी प्रावधान एवं महिला सुरक्षा विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ जिसमें एम बी ए की छात्राओं को कानून और कर्तव्य की बाते बताई गई।
डॉक्टर वंचना सिंह परिहार,महिला सशक्तिकरण अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक द्वारा पीपीटी के माध्यम से और इंटरेक्शन द्वारा महिलाओ के संवैधानिक ,वैधानिक ,संविधिक ,कानूनी ,अधिकार बताए ,भारतीय न्याय संहिता के महिलाओ संबंधी धाराओं से सबको परिचित करवाया , भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों से सबको अवगत करवाया। वन स्टॉप सेंटर, हेल्पलाइन नंबर 181, 112 ,SOS आदि की जानकारी दी।कार्यक्रम में सभी छात्राओं ने बढ़चढकर भागीदारी की और अपने प्रश्नों को भी पूंछा और आगे भी सेशन की इच्छा जाहिर की।कार्यक्रम में संस्था से डॉक्टर तरुण कुशवाहा ,डायरेक्टर , एक्रोपोलिस फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, डॉ सरिता राणा, एसोसिएट प्रोफेसर एंड वूमेन सेल कोऑर्डिनेटर , डॉ श्वेता चौधरी , असिस्टेंट प्रोफेसर एंड ओमन सेल कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे। वासुमित्र संस्था की सचिव एवं समन्वयक सुश्री ग्रीष्मा त्रिवेदी ने भी महिला सशक्तिकरण की मिसाल देवी अहिल्या बाई होलकर की 300 वी जयंती के उपलक्ष्य में उद्बोधन दिया और बेहतर प्रबंधन हेतु सबको प्रोत्साहित किया।
रिपोर्ट-अनिल भंडारी
Leave a comment