- Share
- टीकमगढ़ नगर में प्रभावी फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांति एवं सुरक्षा हेतु विश्वास दिलाने हेतु विश्वास पर्ची का वितरण किया गया।&url=https://policewala.org.in/?p=23430" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- टीकमगढ़ नगर में प्रभावी फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांति एवं सुरक्षा हेतु विश्वास दिलाने हेतु विश्वास पर्ची का वितरण किया गया। https://policewala.org.in/?p=23430" target="_blank" rel="nofollow">
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
विधानसभा चुनाव-2023 की मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने की दृष्टि से टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के नेतृत्व में आज दिनांक 02.12.23 को टीकमगढ़ नगर में प्रभावी फ्लैग मार्च निकाला गया।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ राहुल कटरे, जिला एफएसएल अधिकारी प्रदीप यादव, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज सहित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही टीकमगढ़ जिले में मतगणना के दौरान एवं उपरांत लोगों को शांति एवं सुरक्षा हेतु विश्वास दिलाने हेतु विश्वास पर्ची का वितरण किया गया।
रिपोर्ट- सालिम खान टीकमगढ़
Leave a comment