Policewala
Home Policewala अंजनिया पुलिस की सूझ बूझ से सुलझी ट्रक कन्डक्टर की मौत की गुत्थी
Policewala

अंजनिया पुलिस की सूझ बूझ से सुलझी ट्रक कन्डक्टर की मौत की गुत्थी

ट्रक कन्डक्टर को धक्का मारकर घायल कर मौके से फरार होने वाला आरोपी आया पुलिस गिरफ्त में
दिनांक 12/08/2023 को सूचक अरविन्द चक्रवर्ती की रिपोर्ट पर ट्रक कन्डक्टर खेतूलाल की मृत्यु की सूचना पर पुलिस चौकी अंजनिया द्वारा मर्ग क्रं. 65/23 धारा 174 जाफौ का पंजीबध्द कर जांच में लिया गया । जांच में साक्षीयों , पंचानों के कथनों , घटना स्थल के आसपास के कैमरे एंव डाक्टर की पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतक खेतूलाल की मृत्यु आरोपी संदीप यादव द्वारा धक्का देने से जमीन पर गिरने से सिर में चोट लगने के कारण हुयी हैं घटना घटित करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था । आरोपी की पहचान घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज एँव मौके के साक्षीयों के कथनों के आधार पर की गयी जो आरोपी घटना दिनांक पर सफेद टीशर्ट व काला हाफ पेंट पहने हुये व्यक्ति की पहचान संदीप यादव के रूप में होना पाया जाने से आरोपी संदीप यादव के विरूध्द अप.क्रं. 400/23 धारा 304 भादवि का पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारीयों मार्गदशन में टीम गठित कर घटना दिनांक को सफेद टीशर्ट व काला हाफ पेंट पहने हुये हुलिये की व्यक्ति की पहचान कर आरोपी संदीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया जाकर घटना दिनांक को पहने हुये कपड़े को जप्त कर आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
आरोपीः- आरोपी संदीप कुमार यादव पिता गरबुलाल यादव उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम बेहलिया टोला मालीमोहगांव थाना महाराजपुर जिला मण्डला हाल ग्राम परसाटोला थाना मवई जिला मण्डला मो.न. 8817699343
बरामद मशरूकाः- आरोपी द्वारा घटना दिनांक को पहने हुये कपड़े सफेद टीशर्ट , काला हाफ पेंट एंव एक डण्डा
महत्तवपूर्ण भूमिकाः- इंचार्ज थाना प्रभारी खुशबु बिसेन , उनि पंकज विश्वकर्मा , सउनि महंत लाल धुर्वे , प्रआर. उत्तम पटेल , प्रआर. पुसु पंचेश्वर , प्रआर. फागू उइके , प्रआर. भूपेन्द्र , आर. उत्तम , आर. सुनील , आर. कीर्ति , आर. अनिल , आर. विनोद , सैनिक टेकचंद्र की मुख्य भूमिका रही ।

रिपोर्ट अशोक मिश्रा मंडला

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...

गर्भवती महिलाओ के जीवन के साथ साथ बच्चे के जीवन को भी खतरे में डालने का कृत्य इस सरकार में

साय सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला 3 इंजन सरकार कमीशन की सरकार...

छिंदवाड़ा पुलिस )रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की सौगात!

📱 ₹44.75 लाख मूल्य के 251 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को...

नन मामले में केरल भाजपा और छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार आमने-सामने

कौन सच्चा कौन झूठा महिला का बयान आया सामने दबाव बनाकर दो...