Policewala
Home Policewala चेन स्नेचिंग औऱ राहगीरों से मोबाइल फोन लूटने वाला गिरोह विजय नगर पुलिस की गिरफ्त में
Policewala

चेन स्नेचिंग औऱ राहगीरों से मोबाइल फोन लूटने वाला गिरोह विजय नगर पुलिस की गिरफ्त में


इंदौर मध्यप्रदेश
एक ही कॉलेज में पड़ने वाले छात्र करने लगे नशे के लिए लूट की वारदात

विजयनगर सहित अन्य थाना क्षेत्रों की घटनाएं करना कबूली

पूछताछ में बदमाशों से 17 मोबाइल फोन बरामद

MEI चेंज और पैटर्न लॉक बदल कर मोबाइल को सस्ते दामों में बेचते थे

इन्दौर पुलिस आयुक्त नगरीय इन्दौर,मकरंद देउसकर द्वारा इन्दौर कमिश्नरेट में शहर में बढ़ते अपराधों की रोकथाम , विभिन्न अफराधो के निकाल और लूट व अन्य अपराधों में फरार आरोपी बदमाशो की पतारसी एवं धरपकड़ हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया है उक्त निर्देशो के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( अपराध एवं मुख्यालय ) मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त सूरज वर्मा , अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश व्यास व सहायक पुलिस आयुक्त सोनाक्षी सक्सेना इन्दौर ने फरार आरोपियों की पतारसी प धरपकड़ करने हेतु थाना विजयनगर इन्दौर को निर्देशित किया गया था जिसके तारतम्य में वरीष्ट अधिकारियों द्वारा आरोपियों पर कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे ।


वरीष्ट अधिकारियों के लगातार दिये जा रहे दिशा निर्देशो के पालन में विजयनगर थाने को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है घटना इस प्रकार है कि दिनांक 3.04.2023 को विजय नगर थाना क्षेत्र के ऑफिसर कॉलोनी मैं राह चलती युवती से एक्टिवा गाड़ी पर सवार तीन लड़कों द्वारा उसका मोबाइल फोन जबरदस्ती लूट करने की घटना घटित हुई थी जिस पर से थाना विजयनगर इन्दौर द्वारा अपराध पंजीबध्द कर अज्ञात आरोपियों की तलाश हेतु थाना प्रभारी विजयनगर रवींद्र सिंह गुर्जर द्वारा टीम गठित की गयी आरोपियो की तलाश के लिये टीम को इंदौर शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के संदिग्ध स्थानों में रवाना किया जहां मुखबिर तंत्र सक्रीय कर आरोपियान (1) रूपेश उर्फ चंद्रशेखर पिता कृष्णकांत जोशी निवासी सिंगापुर टाउनशिप लसूडिया इंदौर (2) सोहेल पिता सरवर खान निवासी संजीव मियां की हवेली थाना कोतवाली मेहंदवास जिला टोंक राजस्थान (3) अमन पिता राजेश वर्मा निवासी सिंगापुर टाउनशिप लसूडिया इंदौर (4) कपिल पिता मदन उर्फ महेंद्र सिंह कदम निवासी शिव बड़ी कॉलोनी खजराना इंदौर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है ।
आरोपी गणों से पूछताछ कर उन्होंने बताया कि वह लोग नशा करने के लिए रुपयों की आवश्यकता होने के कारण मोबाइल लूट करते थे और इसीलिए के द्वारा इंदौर शहर के विभिन्न स्थानों पर राहगीरों से मोबाइल लूट की घटना की गई थी

गिरफ्तार सुदा आरोपी गणों के कब्जे से लूट किए हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 17 मोबाइल और एक सोने की चैन फोन जप्त किए जा चुके हैं गिरफ्तार सुदा आरोपी गणों का न्यायालय के आदेश से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया और उनसे उनके साथियों के बारे में और लूट के अन्य मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ की जा रही है । विजय नगर पुलिस द्वारा जप्त किए गए।।

कुछ मोबाइल फोनों का विवरण — (1) वनप्लस कंपनी का मोबाइल फोन जिसका आईएमइआई नंबर 866861066368414 , 866861066368406 (2) विवो कंपनी का मोबाइल जिसका आई आई एम ई आई नंबर 866191048927396, 866191048927388 व (3) 861001048626598, 861001048626580 (4) ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन जिसका आईएमइआई नंबर 866343031135657, 866343031135640 (5) रेडमी एम आई कंपनी का मोबाइल फोन जिसका आईएमइआई नंबर 866700041151463, 8667000411151471 अभी कुछ mob की imei सर्च कर रही है।
मोबाइल फोन लूट के आरोपियों की गिरफ्तारी तथा लूट के मोबाइल फोनों की बरामदगी करने के उक्त कार्य में सफलता हासिल करने में निरीक्षक रवींद्र सिंह गुर्जर , उनि संजय धुर्वे , आरक्षक 282 राधेश्याम, आरक्षक 2310 धर्मेंद्र, आरक्षक 3931 उत्कर्ष, आर. 409 योगेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है ।
रिपोर्ट संजय वर्मा

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...