Policewala
Home Policewala विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से पालीटेक्निक कॉलेज में आयोजित
Policewala

विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से पालीटेक्निक कॉलेज में आयोजित

उमरिया

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे से होगी। जिले की दो विधानसभा क्षेत्रों 89 बांधवगढ़ एवं 90 मानपुर की मतगणना शासकीय पालीटेक्निक उमरिया में होगी।मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा व्दारा 89 बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग आफीसर, सहायक रिटर्निग आफीसरों तथा उनके साथ कार्य करने वाले आईटी टीम एवं अन्य, सहायकों को भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना के संबंध में जारी दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया । आपने बताया कि मतगणना कार्य में तैनात किए जाने वाले हर शासकीय सेवक का रिटर्निग आफीसर व्दारा परिचय पत्र जारी किया जाएगा। इसी तरह अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ताओं का परिचय पत्र भी आरओ व्दारा जारी किया जाएगा। विधानसभा क्षेत्र 89 बांधवगढ़ में 271 मतदान केंद्र है , जिनकी मतगणना के लिए 14 मतगणना टेबल लगाई जाएगी , इसके अतिरिक्त पोस्टल बैलेट, ईटीव्हीपीएस के लिए 3 मतगणना टेबिल लगाई जाएगी। मतगणना के समय विधानसभा प्रेक्षक तथा माइक्रो आब्जर्वर भी उपस्थित रहेगे। प्रशिक्षण में आरओ बांधवगढ अमित सिंह, एआरओ , तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी, तहसील चंदिया कर्तव्य अग्रवाल, तहसीलदार करकेली लक्ष्मी वर्मा, तहसीलदार तामान्नारा , प्रभारी तहसीलदार बिलासपुर संतोष चौधरी, नायब तहसीलदार चंदिया कौशल सिंह, सहायक ई गर्वनेंस मैनेजर प्रियंक अग्रवाल उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट योगेश खंडेलवाल उमरिया

 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...