Policewala
Home Policewala बाल विवाह एक अपराध,विवाह रोकने हेतु टीम गठित
Policewala

बाल विवाह एक अपराध,विवाह रोकने हेतु टीम गठित

उमरिया

बालिका का विवाह 18 वर्ष एवं 21 वर्ष से कम आयु में बालक का विवाह नही करें -कलेक्टर

देवउठनी ग्यारस 23 नवम्बर को मनाया जाना है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में विवाह होने की संभावना बनी रहती है। कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने बताया कि बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार 18 वर्ष से कम आयु की बालिका एवं 21 वर्ष से कम आयु के बालक का विवाह, बाल विवाह की श्रेणी में आता हैं, जो अपराध है। उन्होने बताया कि बाल विवाह होने पर एक तरफ बालक-बालिका की शिक्षा पर अंकुश लग जाता है, वहीं दूसरी ओर बालिका के गर्भ धारण कर लेने से जान जाने का खतरा भी रहता है। उन्होने विवाहों में सेवा देने वाले सभी सेवा प्रदाताओं जैसे कि प्रिंटिंग प्रेस वाले अर्थात शादी की पत्रिका छापने वाले, हलवाई, केटरर, घोड़ी वाले, धर्मगुरू, वाहन वाले, बैंड वाले, मैरिज गार्डन वाले, ब्यूटी पार्लर वालों से अपील की है कि वर वधू की उम्र उनके स्कूल की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र में देखकर ही अपनी सेवा दें, क्योंकि बाल विवाह अपराध है।

 


जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बाल विवाह की शिकायत समेकित बाल संरक्षण योजना अंतर्गत किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम के तहत ग्राम स्तर पर गठित बाल संरक्षण समिति, जिसमें सरपंच, पंचायत सचिव, वार्ड पंच समस्त, प्रधानाध्यापक स्थानीय शासकीय विद्यालय, संबंधित क्षेत्र का थाना प्रभारी, आशा है। शहरी क्षेत्र में बाल विवाह की शिकायत वार्ड स्तरीय बाल संरक्षण समिति, जिसमें पार्षद संबंधित वार्ड, पर्यवेक्षक महिला एवं बाल विकास सचिव, प्राधानाध्यापक स्थानीय शासकीय विद्यालय, संबंधित क्षेत्र का थाना प्रभारी व स्वास्थ्य कार्यकर्ता को शिकायत की जा सकती है।

 

इसके अलावा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को भी शिकायत प्रस्तुत कर सकते है। परियोजना अधिकारी पाली मोनिका सिन्हां मोबाइल नंबर 7003229811, परियोजना अधिकारी उमरिया क्रमांक 1 अंजु सिंह पोर्ते मोबाइल नंबर 8359056178, परियोजना अधिकारी मानपुर राज नारायण सिंह मोबाइल नंबर 9340087453 तथा परियोजना अधिकारी क्रमांक 2 (करकेली) सुनेंद्र सदाफल मोबाइल नंबर 9425214173 पर बाल विवाह होने की सूचना दी जा सकती है।

रिपोर्ट योगेश खंडेलवाल उमरिया

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी

चंदेरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चंदेरी द्वारा रानी लक्ष्मीबाई जयंती के...

इंदौर के धोबी घाट पर धोबी समाज के लोगों की हुई बैठक हिंदूवादी भी हुए शामिल

इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर के महापौर द्वारा धोबी घाट पर क़र्बला कमेटी...