Policewala
Home Policewala वेदांत विद्याकुलम स्कूल के बच्चों ने इंदौर पुलिस की पाठशाला में पढ़ा, साइबर अपराधों की जानकारी का पाठ ।
Policewala

वेदांत विद्याकुलम स्कूल के बच्चों ने इंदौर पुलिस की पाठशाला में पढ़ा, साइबर अपराधों की जानकारी का पाठ ।

इंदौर मध्य प्रदेश
स्टूडेंट्स ने जाने, वर्चुअल वर्ल्ड के विभिन्न साइबर क्राइम और इनसे बचने के टिप्स
इंदौर पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये, इसके प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी अनुक्रम में दिनांक 21.11.23 को अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम इंदौर, पुलिस टीम के साथ वेदांत विद्याकुलम स्कूल कनाडिया रोड इंदौर में पहुंचकर स्टूडेंटस को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया
सायबर अवेयरनेस के तहत वेदांत विद्याकुलम स्कूल इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में एडीशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने, अपनी 199 वीं कार्यशाला में करीब 300 स्टूडेंट्स को वर्तमान समय के साइबर अपराधों के प्रकारों और इनसे बचने के तरीकों को बताते हुए, पुलिस के पास आने वाली साइबर अपराधों की केस स्टडी के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन फ्रॉड, फाइनेंशियल फ्रॉड तथा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर, किस प्रकार अपराधी हमें अपना शिकार बनाते हैं आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
         उन्होंने सभी से कहा कि, आप तो देश के भविष्य हो और इस दिन प्रतिदिन बदलती नई-नई टेक्नोलॉजी से ही आपको रोज परिचित होना है। ये वर्चुअल दुनिया हमें जितनी आकर्षक लगती है उतनी खतरनाक भी है। यहां कि हमारी हर गतिविधि पर इन साइबर क्रिमिनल्स की नजर है। और आजकल तो आप अपनी ज्यादातर पढ़ाई भी ऑनलाइन ही कर रहे हैं इसलिए और ज्यादा सतर्क रहना जरूरी है।
अंतः हम पूर्ण सतर्कता और सावधानी के साथ इनका उपयोग करें और अपनी निजी जानकारी किसी से भी शेयर न करें।
इस अवसर पर संस्थान के स्टूडेंटस,  सहित स्टाफ भी उपस्थित रहा, जिन्होनें भी साइबर सुरक्षा की बारिकियों को समझा।
रिपोर्ट- अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...