Policewala
Home Policewala रामकृष्ण मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त सीटों हेतु 25 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित
Policewala

रामकृष्ण मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रिक्त सीटों हेतु 25 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा प्रवेश

नारायणपुर, 12 सितम्बर 2024 // रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा संचालित एनसीवीटी दिल्ली से मान्यता प्राप्त रामकृष्ण मिशन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर में टर्नर (05 सीट), मानचित्रकार सिविल (10 सीट) तथा मेसन (10 सीट) व्यवसाय में सत्र 2024 में प्रवेश हेतु सीट रिक्त हैं, जिनमें प्रवेश हेतु निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। संस्था में कार्यालयीन अवधि में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा 25 सितम्बर 2024 तक जमा कर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। संचालनालय रोजगार एवं प्रशिक्षण, छत्तीसगढ़ नवा रायपुर के अनुसार सम्पूर्ण प्रशिक्षण प्रवेश प्रक्रिया 30 सितम्बर 2024 तक पूर्ण किया जाना अनिवार्य है। अतः समयाभाव के कारण पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिनांक 25 सितम्बर तक ही संस्था के प्रशिक्षण में प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन पत्र संस्था में उपलब्ध है जिसे संस्था में आकर निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है साथ ही संस्था के वेबसाईट www.rkmitinpr.org में भी आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। संस्था में कार्यालयीन अवधि में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन पत्र जमा कर 25 सितम्बर तक प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। संस्था में उपलब्ध व्यवसाय जिसमें प्रवेश लेना चाहते हैं उसके लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र में आवेदन करें। आवेदन पत्र में फोटो चस्पा कर 10वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति अनिवार्यतः संलग्न करें। प्रवेश के समय स्थानान्तरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति भी जमा करनी होगी। आवेदन पत्र पर आवेदक अपना स्वयं का ई-मेल आई.डी. एवं उससे लिंक मोबाईल नंबर स्पष्ट रूप से अनिवार्यतः अंकित करें। केवल अनुसूचित जनजाति (छ.ग. के मूल निवासी) पुरूष आवेदक ही आवेदन कर सकते हैं। अबुझमाड़ के आवेदकों को प्रवेश में सर्वाेच्च प्राथमिकता दी जायेगी। यह प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क है। आवेदक अधीक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07781-252360 से संपर्क कर सकते हैं। संस्था में छात्रावास की सुविधा उपलब्ध है। छात्रावासी को भोजनवृत्ति एवं सभी को छात्रवृत्ति प्राप्ति के लिये आयप्रमाण पत्र अनिवार्य है। अतएव प्रशिक्षण में प्रवेश प्राप्त होंने की स्थिति में वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-2024 की आय प्रमाण पत्र एवं आधार सीडिंग युक्त चालू बैंक खाता की स्वप्रमाणित छायाप्रति भी जमा करनी होगी। संस्था में समय-समय पर रोजगार हेतु कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाते हैं। प्रवेश संबंधी तथा संस्था के नियमावली की जानकारी आई.टी.आई. के www.rkmitinpr.org से एवं स्वयं संस्था में उपस्थित होकर प्राप्त सकते है। उपरोक्त वेबसाईट का सतत् अवलोकन करते रहें और प्रवेश पूर्ण होंने की स्थिति में जानकारी से अवगत कर दिया जायेगा। अपरिहार्य परिस्थिति में संस्था में संचालित उक्त व्यवसायों में सीट की संख्या कम अधिक उपलब्ध हो सकता है।

पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

एनसीसी कैडेट बादल का भ्रमण कर लोक-संस्कृति, लोक परंपराओं एवं लोक-साहित्य से हुए अवगत

संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जगदलपुर, जिला बस्तर समाचार जगदलपुर 20 सितंबर 2024/ बस्तर...

अवैध शराब के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा, सैकड़ो की संख्या में पहुंची थाने और तहसील।

बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र। बनखेड़ी।जिले में अवैध शराब विक्रय के मामले बढ़ते ही...

सेल्समैन सनिल पटैल,बाढ़ को बनाया अवसर खाद्यान्न की करना चाहि कालाबाजारी

कटनी मध्य प्रदेश सहकारी समिति ढीमरखेड़ा की उचित मूल्य दुकान पोड़ी खुर्द...