जौनपुर/सरकारी दवाओं की कालाबाजारी करने, अवैध वसूली व भ्रष्टाचार के आरोप में जौनपुर जिला चिकित्सालय के निलंबित मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनिल शर्मा को उपमुख्यमंत्री डॉ बृजेश पाठक ने शुक्रवार को बर्खास्त कर दिया। इसकी जानकारी उपमुख्यमंत्री ने ट्वीट करके सार्वजनिक की है। इससे पहले उप मुख्यमंत्री ने ही सितंबर महीने में डॉक्टर शर्मा को निलंबित किया था। उस समय तीन फार्मासिस्टो के ऊपर भी गाज गिरी थी, जिन्हें पुलिस ने बाद में गिरफ्तार भी किया। सीएमएस डॉ अनिल शर्मा पर एक उपचारिका को अश्लील संदेश भेजने का मामला सामने आया।
जिला पुरुष चिकित्सालय में काम करने वाली महिला की शिकायत की जांच पर पहली नजर में सीएमएस पर लगे आरोप सही पाए गए। उनपर भ्रष्टाचार के आरोप भी हैं। रिश्वत लेकर मानक से अधिक पैरामेडिकल प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने और भर्ती कराने के आरोप भी हैं। जिला अस्पताल में सीएमएस पद पर तैनाती के दौरान दवाओं की कालाबाजारी के भी आरोप लगे थे। इस मामले में हिमांशु नागपाल की तरफ से जो रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी उसमें सीएमएस पर दायित्वों का निर्वहन नहीं करने का आरोप लगा था। उन्हीं मामलों की विस्तृत जांच हुई तो अब बर्खास्त कर दिया गया।
प्रभुपाल चौहान
Leave a comment