बुनकरों को ऑनलाइन डिजाइन तैयार करने हेतु कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ
चंदेरी 3 सितंबर 2025
विश्व प्रसिद्ध हथकरघा द्वारा निर्मित चंदेरी साड़ी एवं वस्त्र उद्योग से जुड़े बुनकरों को ऑनलाइन कंप्यूटर डिजाइन तैयार करने हेतु कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन इंटैक गवर्निंग कौसिल दिल्ली के सदस्य नीलकमल माहेश्वरी द्वारा चंदेरी इंटैक चैप्टर के संयोजक अरुण सोमानी एवं सहसंयोजक मुजफ्फरपुर अंसारी की उपस्थिति में किया गया बुनकरों को ऑनलाइन कंप्यूटर डिजाइन करने एवं प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु डी ई एफ संस्था दिल्ली द्वारा केंद्र संचालिका सबा कौसर को लैपटॉप प्रिंटर लेमिनेशन मशीन तथा बायोमेट्रिक मशीन प्रदान की गई गरीब बुनकरों के भवनो की मरम्मत हेतु इंटैक संस्था द्वारा पूर्व में बुनकरों को आर्थिक सहायता प्रदान की गई थी जिसमें बुनकरों के चार भवन तैयार किए गए थे उसी में से एक भवन में बुनकरों को ऑनलाइन कंप्यूटर डिजाइन प्रशिक्षण हेतु केंद्र संचालित होगा जिसमें संचालिका सबा कौसर द्वारा बुनकरों को चंदेरी साड़ी एवं वस्त्र उद्योग से संबंधित डिजाइनों के प्रशिक्षण के साथ बुनकर डिजाइन पंचिंग कार्ड तैयार किए जाएंगे इस अवसर पर अरुण सोमानी मुजफ्फरनगर अंसारी भवन स्वामी मोहम्मद शफीक अंसारी के अलावा इंटैक संस्था के सदस्य एवं बड़ी संख्या में बुनकर पुरुष एवं महिला उपस्थित थे
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर +9300445613
Leave a comment