Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस थाना खजराना इंदौर की बड़ी कार्यवाही…</span>
Policewala

अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस थाना खजराना इंदौर की बड़ी कार्यवाही…

अवैध मादक पदार्थों की गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस थाना खजराना इंदौर की बड़ी कार्यवाही…
इंदौर मध्य प्रदेश
11 लाख रुपए से अधिक मूल्य के अवैध मादक पदार्थ 110 ग्राम से अधिक एमडी ड्रग्स के साथ 02 तस्कर गिरफ़्तार।

नशे की लत पूरी करने ओर जल्दी पैसे कमाने की नियत से लोगों को सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचना किया स्वीकार ।

आरोपीयो से अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स की तस्करी(खरीदी–बिक्री) के अन्य साथियों के संबंध में पुलिस रिमांड प्राप्त कर की जा रही पूछताछ।

*✓ पूर्व में भी पुलिस थाना खजराना द्वारा एक दर्जन से अधिक एनडीपीएस एक्ट के मामलों में कार्यवाही कर, इंदौर, धार उज्जैन और राजस्थान के तस्करों को किया है गिरफ्तार ।

इंदौर शहर मे अपराधों पर नियत्रण हेतु अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पुलिस कमिश्नर इंदौर द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ज़ोन-02 अमरेन्द्र सिंह, व सहायक पुलिस आयुक्त खजराना श्री कुंदन मण्डलोई के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खजराना द्वारा टीम गठित कर लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय–विक्रय व इनमें संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार आसूचना संकलन कर कार्यवाही की जा रही हैं।

इसी कड़ी में थाना खजराना की टीम द्वारा संदेहियो की तलाश एवं पतारसी खजराना क्षेत्र के अलग–अलग स्थानो पर करते हुए दस्तूर डिलाइट के पीछे खाली मैदान, खजराना इंदौर पर 02 संदिग्ध व्यक्ति गाड़ी के पास खड़े दिखे , जो पुलिस टीम को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगे, टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा , जिनकी नियमानुसार तलाशी लेते दोनों आरोपियों के पास से अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स होना पाया गया ।

आरोपियों का विवरण–
(1). शाहनवाज अहमद खान उम्र 38 साल निवासी अहमद नगर खजराना इंदौर। {आरोपी 10 वी तक पढ़ा लिखा है और टेलर का कार्य करता है ।}

(2) शाहरुख अली उम्र 29 साल निवासी नूरानी मस्जिद के सामने अहमद नगर खजराना इंदौर ।
{आरोपी 7 वी तक पढ़ा लिखा है और पेंटर का कार्य करता है ।}

जप्तशुदा मश्रुका – लगभग 11 लाख से मूल्य से अधिक का 110 ग्राम से अधिक अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स ।

उक्त ड्रग्स के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ एम डी ड्रग्स का नशा करने के आदि है, नशे की लत पूरी करने एवं जल्दी ओर आसानी से अमीर बनने की नियत से ड्रग्स सप्लाई के काम को अंजाम देते थे ।

उक्त प्रकरण में आरोपियों के कब्जे से लगभग 110 ग्राम से अधिक मात्रा में अवैध मादक पदार्थ MD ड्रग्स जप्त कर,आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना में अपराध क्रमांक 708/25 धारा 8/22 NDPS एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया है जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा आपराधिक रिकार्ड की जानकारी निकाली जा रही हैं। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों के स्त्रोत व नेटवर्क के संबंध में पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ कर संलिप्तता के आधार पर अन्य साथी आरोपियों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

सराहनीय भूमिका – उक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह सेंधव, उनि अनिल गौतम, सउनि सुरेंद्र रघुवंशी, पंकज सांवरिया, अनिल ओझा विजय रघुवंशी आर. सचिन शर्मा एवं प्रदीप सूर्यवंशी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

कांकेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

कांकेर  दिनांक  01.09.2025 को रात्रि में डीजे डॉस देखने के लिये अपने...

बहोरीबंद पुलिस ने फर्जी सिम विक्रयकर्ता एजेन्ट को धरदबोचा

कटनी/ बहोरीबंद पुलिस मुख्यालय भोपाल व्दारा संदिग्ध ( POS) सिम विक्रयकर्ता एजेन्टो...

गरियाबंद के नक्सल प्रभावित जंगल / पहाडी क्षेत्र के 03 अलग-अलग

जगहों पर नक्सलियों द्वारा डम्प किये गये विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य नक्सली...