Policewala
Home Policewala सूने मकान में नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात आरोपी पुलिस थाना एरोड्रम इंदौर की गिरफ्त में ।
Policewala

सूने मकान में नकबजनी की घटना को अंजाम देने वाला अज्ञात आरोपी पुलिस थाना एरोड्रम इंदौर की गिरफ्त में ।

इंदौर मध्य प्रदेश

इंदौर मध्य प्रदेश आरोपी द्वारा चोरी किया माल ठिकाने लगाने के लिये सुनार देवेन्द्र प्रजापत को दिया था । दोनों आरोपियो से चोरी किया 20 तौला सोने के जेबरात एवं 200 ग्राम चादी के जेबरात सहित कुल 14,00,000/- रूपये के बरामद ।
👉🏻 दिनांक 18 /11/ 2023 की दरम्यानी रात कालानी नगर स्थित एक सूने मकान की खिडकी को तोड़कर अज्ञात आरोपी द्वारा प्रवेश कर रिटायर बैक मैनेजर के घर में रखे सोने चादी के जेबरात किमती 14,00,000/- रूपये के चोरी कर ले जाने के संबंध में फरियादी विष्णुकांत ओझा निवासी कालानी नगर इंदौर द्वारा दिनांक 27.11.2023 को वाहर से इंदौर आने पर थाना एरोड्रम इंदौर पर नकबजनी की रिपोर्ट की जिस पर से अज्ञात आरोपी के विरूध्द धारा 457 ,380 भादवि. का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर आदित्य मिश्रा पुलिस उपायुक्त जोन-01 नगरीय इंदौर एवं श्री आलोक शर्मा अति. पुलिस उपायुक्त जोन-01 नगरीय इंदौर तथा विवेक सिंह चौहान सहायक पुलिस आयुक्त महोदय मल्हारगंज इंदौर के निर्देशन में उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुवें अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु पुलिस टीम गठित कर बदमाश की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था ।

 

 

👉🏻 निर्देश के पालन में थाना प्रभारी एरोड्रम एवं उनकी टीमों के द्वारा घटना स्थल एवं आसपास रूट के सीसीटीव्ही फुटैज एवं नकबजनी के पूर्व अपराधियों का डाटा संग्रह किया जाकर बारिकी से अज्ञात आरोपियों से पूछताछ की तथा मुखबिर तंत्र को संक्रिय किया जिसके फलस्वरूप दिनांक 02.12.2023 को कालानी नगर स्थित जिस मकान से सोने चादी के जेबरात चोरी किये थे बदमाश महेश उर्फ बकरी पिता घोसीलाल वर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी 108 नगीन नगर इंदौर के द्वारा काफी मात्रा में नगदी अपने पास रखने व लगातार खर्च करने की सूचना पर संदेही को पकडा जाकर बारिकी से पूछताछ की गई जिस पर से आरोपी द्वारा उक्त मकान की खिडकी के रास्ते घर में प्रवेश करना तथा अलमारी का ताला तोडकर रखे उक्त सोने चादी के जेबरात किमती 14,00,000/- रूपये चोरी करना एवं चोरी किया हुआ माल जिसमें आधा माल स्वयं के घर पर छिपाकर रखा होना तथा आधा माल सुनार देवेन्द्र प्रजापत पिता चंद्रशेखर प्रजापत उम्र 40 वर्ष निवासी 15 श्रीकृष्ण कालोनी धार रोड़ इंदौर को विक्रय करना बताया दोनों आरोपियो की निशादेही से उक्त अपराध का संपूर्ण चोरी गया मश्रुका बरामद करने में पुलिस टीमों की सराहनीय भूमिका रही आरोपी महेश बकरी का पूर्व आपराधिक रिकार्ड खंगालते आरोपी के विरूध्द पूर्व के आधा दर्जन अपराध चोरी, नकबजनी तथा अवैध हथियार रखने के इंदौर शहर से थाना द्वारिकापुरी एरोड्रम , संयोगितागंज इंदौर पर दर्ज होना पाये गये।

👉🏻 उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी थाना एरोड्रम इंदौर, उप निरी. अरविन्द मचार, प्रआर. पवन पाण्डेय, प्रआर. कमलेश चावडा, प्रआर. विलियम सिंह, प्रआर. अरविन्द सिंह तोमर, प्रआर. जितेन्द्र सांखला, आर. संजय दांगी ,आर. राजू रावत तथा डीसीपी कार्यालय जोन-01 की सायबर टीम की सराहनीय भूमिका रही ।

 

रिपोर्ट अनिल भंडारी

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

गरियाबंद विधायक जनक धुव्र और डॉ सत्यजीत साहू ने विश्व शांति यात्रा का समर्थन किया

रायपुर छत्तीसगढ़ गरियबंद के गांधी मैदान में आयोजित ज़िला स्तरीय आमसभा को...

बस्तर जिला प्रशासन द्वारा निवृतमान कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. को दी गई आत्मीय विदाई

समाचार बस्तर की जनता से मिले अपार स्नेह से मिली सुखद अनुभूति-निवृत्तमान...

ग्रीस में भारतीय निवेशकों की बढ़ती रुचि: एक सुनहरा अवसर

यदि आप विदेश में घर ख़रीद कर रहने की योजना बना रहे...