डिंडौरी मध्यप्रदेश
जिला पंचायत सीईओ विमलेश सिंह ने जनपद पंचायत मेंहदवानी क्षेत्रांतर्गत ग्राम पंचायत बिलगढा के सचिव चंदन सिंह परस्ते को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश में उल्लेखित है कि ग्राम पंचायत बिलगढा के सचिव चंदन सिंह परस्ते ने 29 अगस्त 2024 को शासकीय कार्य दिवस पर शराब के नशे में पहुंच सामाजिक अंकेक्षण की ग्रामसभा व्यवधान उत्पन्न किया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। सचिव परस्ते का यह कृत्य म.प्र. पंचायत सेवा नियम 2011 नियम 7 (अनुशासन तथा नियंत्रण) के उल्लंघन एवं कदाचरण की श्रेणी में आता है। सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत बिलगढा के सचिव चंदन सिंह परस्ते को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
रिपोर्ट-अखिलेश झारिया
Leave a comment