धार्मिक नेता रामगिरी महाराज पर एफआईआर दर्ज करने की मांग रखी
————————
बनखेड़ी, नर्मदापुरम मप्र।
————————
बनखेड़ी। हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के विरोध में आम मुस्लिम जमात बनखेड़ी द्वारा शुक्रवार को नगर में मौन जुलूस निकाला गया। हाथों पर काली पट्टी बांधकर तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां महामहीम राष्ट्रपति के नाम प्रभारी तहसीलदार दिव्यांशु नामदेव को ज्ञापन सौपां। जिसमें धार्मिक नेता रामगिरी महाराज पर एफआईआर दर्ज करने की बात कहीं है। सदर इमरान खान ने बताया कि महाराष्ट्र के नासिक में धार्मिक नेता रामगिरी महाराज द्वारा हमारे प्यारे पैगबंर साहब के खिलाफ अत्यंत अपमानजनक और निंदनीय टिप्पणी की गई है। इस टिप्पणी से इस्लाम धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को गहरा आघात हुआ है। यह कृत्य समाज में सांप्रदायिक तनाव और वैमनस्यता फैलाने का कार्य करती है। साथ ही हमारे देश की गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ है। इससे देश की एकता और अखंडता को भी गंभीर खतरा हो सकता है। उक्त ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम समाज विन्रमापूर्वक अनुरोध करती है कि दोषी रामगिरी महाराज के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करें। जिससे समाज में शांति और सद्भावना बनी रहें। इस दौरान समाज के अनेक बुजुर्ग एवं नौजवान मौजूद रहें।
रिपोर्ट :रवि देजवार।
Leave a comment