- Share
- छिंदवाड़ा ट्रेफिक पुलिस की गणेश प्रतिमा विसर्जन पर यातायात ,डायवर्जन व्यवस्था :&url=https://policewala.org.in/?p=46184" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- छिंदवाड़ा ट्रेफिक पुलिस की गणेश प्रतिमा विसर्जन पर यातायात ,डायवर्जन व्यवस्था : https://policewala.org.in/?p=46184" target="_blank" rel="nofollow">
छिंदवाड़ा ट्रेफिक पुलिस की गणेश प्रतिमा विसर्जन पर यातायात ,डायवर्जन व्यवस्था :
गणेशोत्सव पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ और मूर्तियों के परिवहन को ध्यान में रखते हुए छिंदवाड़ा पुलिस प्रशासन ने 6 से 8 सितम्बर तक विशेष यातायात और डायवर्जन व्यवस्था लागू की है।
इस दौरान सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। केवल शासकीय कार्यों और आपात सेवाओं में लगे वाहनों को ही अनुमति दी जाएगी।
मूर्ति बाजार में सुगम परिवहन के लिए दशहरा मैदान (पोला ग्राउंड) को पार्किंग स्थल बनाया गया है। यहां से मूर्तियां लेकर वाहन निर्धारित मार्ग — राजपाल चौक, छापाखाना, साहू ज्वेलर्स, मालवी पार्क, शारदा चौक, खिरका मोहल्ला, पावर हाउस और दुर्गा चौक से गंतव्य स्थल तक पहुंचेंगे।
दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए भी अलग-अलग डायवर्जन रूट तय किए गए हैं। वहीं अनगढ हनुमान मंदिर, बड़ी माता मंदिर और शारदा चौक जैसे इलाकों से कुछ मार्गों पर चारपहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा।
एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड के लिए विशेष रूट और ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था रहेगी। आपात स्थिति में यातायात पुलिस से संपर्क कर तुरंत सहायता प्राप्त की जा सकेगी। अमित मिश्रा _ब्यूरो छिंदवाड़ा पुलिसवाला
Leave a comment