रायपुर
रायपुर रेलवे स्टेशन के पास खुले में शराबखोरी, आबकारी विभाग पर सवाल
राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के ठीक सामने स्थित एक शराब दुकान के बाहर खुलेआम शराब का सेवन किया जा रहा है, जिससे इलाके का माहौल खराब हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि इस पर न तो शराब दुकान संचालक कोई रोक लगा रहा है और न ही आबकारी विभाग कोई कार्रवाई कर रहा है।
पुलिसवाला न्यूज़ के ब्यूरो चीफ मयंक श्रीवास्तव ने इस गंभीर मामले पर कई बार आबकारी विभाग के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन हर बार विभाग की ओर से सिर्फ खामोशी ही मिली।
खुले में शराबखोरी का नज़ारा
यह तस्वीर रायपुर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में से एक की है, जहाँ शराब खरीदने वाले ग्राहक दुकान के सामने ही खुले में शराब पीते नजर आते हैं। इससे न सिर्फ कानून का उल्लंघन हो रहा है, बल्कि आम राहगीरों, खासकर महिलाओं और बच्चों को भी असहजता का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि शाम होते ही यह जगह एक तरह का ‘बार’ बन जाती है, जहाँ शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। जब कभी पुलिस की गाड़ी पेट्रोलिंग के लिए आती है, तो ये शराबी वहाँ से हट जाते हैं, लेकिन पुलिस के जाते ही स्थिति जस की तस हो जाती है।
आबकारी विभाग की चुप्पी पर उठे सवाल
इस पूरे मामले में सबसे बड़ा सवाल आबकारी विभाग की निष्क्रियता पर खड़ा होता है। आबकारी नियमों के अनुसार, शराब दुकान के बाहर या किसी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीना दंडनीय अपराध है। इसके बावजूद, विभाग इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है?
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment