छिंदवाड़ा। जिले की बहु चर्चित रोहना शराब दुकान शुरू से ही चर्चाओं में रही है पुराने निर्धारित स्थान रोहना में दुकान न खुलने के विरोध को लेकर जिला प्रशासन द्वारा विधिवत नए स्थान पर दुकान संचालक की अनुमति देकर दुकान शुरू करवा दी थी परंतु कुछ समय बाद कमिश्नर के एक आदेश से उक्त दुकान को बंद करवा दिया गया था लगभग 3 महीने बाद हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए पुनः उसी स्थान रोहना बायपास में दुकान संचालित करवाने के निर्देश दिए हैं .
अमित मिश्रा ब्यूरो छिंदवाड़ा
Leave a comment