- Share
- पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार लगातार साइबर अपराध के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है आपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी&url=https://policewala.org.in/?p=45740" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार लगातार साइबर अपराध के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है आपरेशन साइबर शील्ड अंतर्गत कार्यवाही जारी https://policewala.org.in/?p=45740" target="_blank" rel="nofollow">
#डिजिटल अरेस्ट के दो अलग अलग मामलों में धोखाधड़ी में संलिप्त कंबोडिया गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार
#अपराध करने के बाद आरोपी अलग अलग राज्य में छिप गए थे जिन्हें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है
केश 1 प्रार्थी रामेश्वर प्रसाद देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई की अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों ने खुद को सीबीआई एवं आरबीआई का अधिकारी होना बताकर प्रार्थी के नाम से संचालित मोबाइल नंबर के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग का अपराधिक मामला दर्ज होने की झूठी बात बताकर डराया और 24 घंटे व्हाट्सएप वीडियो कॉल में जुड़े रहने बोलकर डिजिटल अरेस्ट कर 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 282/25 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस, 66(D) आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया।
केश 2 प्रार्थी संतोष दाबडघाव ने रिपोर्ट दर्ज कराई की अज्ञात मोबाइल नंबर धारकों ने खुद को दूरसंचार विभाग बंगलौर एवं मुंबई पुलिस का होना बताकर प्रार्थी के नाम से संचालित मोबाइल नंबर के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग का अपराधिक मामला दर्ज होने की झूठी बात बताकर डराया और 24 घंटे व्हाट्सएप वीडियो कॉल में जुड़े रहने बोलकर डिजिटल अरेस्ट कर 88 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर ली। रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 305/24 धारा 318(4), 3(5) बीएनएस, 66(D) आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा द्वारा मामलों की गंभीरता को देखते हुए रेंज साइबर थाना रायपुर को तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण कर मुख्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी करने एवं ठगी की रकम होल्ड जप्त करने के संबंध में निर्देश दिया गया। निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा प्रकरण में संलिप्त सभी आरोपियों की पहचान की गई। आरोपी घटना के बाद अलग-अलग राज्यों में छिप गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र भेजी गई। प्रार्थियों को कॉल करने में शामिल आरोपी मनीष पाराशर एवं अर्जुन सिंह को हाथरस उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। धोखाधड़ी से प्राप्त रकम को इधर-उधर करने में शामिल आरोपी आकाश तुशरानी, राहुल मरकड़ को क्रमशः उल्हासनगर मुंबई, अहमदनगर महाराष्ट्र तथा लखन जाटव को उज्जैन मध्यप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment