फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए सेंट्रल लाइन पिलर स्थापित हुए
चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर रेल लाइन जिसके फाइनल लोकेशन सर्वे का ऑर्डर 27 नवंबर 2024 को रेल बोर्ड रेल मंत्रालय द्वारा जारी किया गया था,जिसकी जिम्मेदारी पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर के महाप्रबंधक को दी गई थी, इसके पश्चात टेंडर प्रक्रिया आदि संपन्न होने के बाद फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए रेल बोर्ड रेल मंत्रालय द्वारा स्थापित निर्माण नियमावली के अनुरूप सेंट्रल लाइन पिलर्स की स्थापना संपूर्ण रेल लाइन मार्ग पर ललितपुर से पिपरई के बीच की जा रही है।
यह सेंट्रल लाइन पिलर चंदेरी के निकट ग्राम निदानपुर, चकराघाट, तगारी,बाँकलपुर, देवलखो, चुरारी आदि स्थानों पर लगा दिए गए हैं और इसकी प्रक्रिया चल रही है, जो निकट भविष्य में संपूर्ण रेल लाइन मार्ग पर लग जाएंगे, इसके पश्चात इसकी डीपीआर तैयार होगी और रेलवे बोर्ड रेल मंत्रालय में प्रस्तुत की जाएगी इसके पश्चात केंद्रीय कैबिनेट के द्वारा निर्माण राशि की स्वीकृति मिलते ही चंदेरी रेल लाइन पर निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा और बरसों से प्रतीक्षा कर रहे इस क्षेत्र को एक नई रेलवे लाइन की सौगात मिल जाएगी तथा सभी क्षेत्र के जनमानस का सपना साकार हो जाएगा।
दो सांसदों के सतत प्रयास से सपना साकार हो रहा है
गुना शिवपुरी अशोकनगर संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा झांसी ललितपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा के सतत प्रयासों से चंदेरी के रास्ते पिपरई ललितपुर रेल लाइन का सपना साकार हो रहा है। इन दोनों ही सांसदों के द्वारा सतत रूप से रेल मंत्रालय में दस्तावेजी साक्ष के साथ पत्र व्यवहार किए गए और रेल मंत्री से सतत संपर्क स्थापित रखा, जिसके फल स्वरुप आज इस महत्वपूर्ण रेल लाइन की सौगात दो संसदीय क्षेत्र को मिल रही है, जिससे दोनों ही संसदीय क्षेत्र के लोगों का सपना साकार होने जा रहा है, दोनों ही क्षेत्र के सांसद इसके लिए धन्यवाद के पात्र हैं, उनका जनता जनार्दन द्वारा आभार व्यक्त किया गया है।
ग्राउंड जीरो पर जाकर सेंट्रल लाइन पिलर्स देखें
चंदेरी के समाजसेवी उमेश पुरोहित जिन्होंने इस रेलवे लाइन का सपना 1977 में देखा था, 48 साल बाद उनका सपना वे सा कार होते देख रहे हैं। ग्राउंड जीरो पर उनके द्वारा जब स्थिति देखी गई तो उनकी आंखें सजल हो गई।उमेश पुरोहित के साथ डॉ योगेश मिश्रा, मुजफ्फर अंसारी उर्फ कल्ले भाई निर्मल विश्वकर्मा, सगीर मोहम्मद कुरैशी तथा कल्याण अहिरवार ने ग्राउंड जीरो पर जाकर सभी सेंट्रल लाइन पिलर्स को अपनी आंखों से देखा और ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर वास्तविक स्थिति जानी इसके पश्चात सभी भाव से भर गए और चंदेरी रेल लाइन के सपने को साकार होते देख सभी में जबरदस्त उत्साह हुआ।
इनका कहना है
आज मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है क्योंकि मैं 48 वर्ष पूर्व देखे सपने को साकार होते देख रहा हूं, मैंने अपने जीवन काल में यह कल्पना नहीं की थी कि मैं यह स्थिति देख पाऊंगा परंतु सभी के सहयोग एवं रेल मंत्रालय की मेहरबानी से मैं यह देख पा रहा हूं।इसके लिए क्षेत्रीय सांसद सिंधिया जी, रेल मंत्री भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव जी तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का में हृदय से आभारी हूं।
उमेश पुरोहित समाजसेवी,चंदेरी, जिला अशोकनगर।
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
Leave a comment