मैहर जिला सतना मध्य प्रदेश
मैहर सोनवारी ग्रामपंचायत में पिछले कई वर्षो से वार्ड क्रमांक एक में आवागमन के लिये सड़क न होने से काफी समस्य का सामान करना पड़ रहा था स्थानीय निवासियों को
इस मामले में गांव के वर्तमान सरपंच श्रीमती कृष्णा मंटू उपाध्याय ने इस समस्या से अवगत कराया गया बताया जा रहा है कि वहां पर सड़क निर्माण में आपसी सहमति न बनने के कारण पिछले कई वर्षों से सड़क नहीं निर्माण हो पा रही थी जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
माननीय श्रीकांत चतुर्वेदी के कठिन परिश्रम और गांव में समझाइश देने के बाद आपसी सहमति से रोड में आवक जावक चालू करवाया गया मोरमी करण करण करवाकर निर्माणकार दिया गया हैं जिसको लेकर समस्त ग्रामवासी आज श्रीकांत चतुर्वेदी के कार्यालय पहुंच कर उनका माला पहना कर अभिवादन कियाऔर कोटि-कोटि आभार ज्ञापित किया गया
आज श्रीकांत चतुर्वेदी के आभार प्रकट करने पहुंचे समस्त ग्रामवासी में सरपंच प्रतिनिधी मंटू उपाध्या विजय पटेल सुरेन्दु पटेल रामजियावन गनपत पटेल राजेश पटेल गोलू जे के पटेल मोनू पटेल संतभान सिंह राजू पटेल राकेश पटेल झुन्नू पटेल मुकेश पटेल शनि पटेल भोला पटेल पप्पू पटेल लल्ला पटेल नरेंद्र पटेल पुष्पेंद्र पटेल रामविश्वास पप्पू संतोष पटेल भोला पटेल भइया पटेल एवं समस्त वार्ड नंबर एक के स्थानीय ग्राम निवासी ने तहसीलदार जितेंद्र पटेल एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति श्रीकांत चतुर्वेदी का आभार ज्ञापित किया है.
रिपोर्टर आशीष चतुर्वेदी
Leave a comment