Policewala
Home Policewala नगर पालिक निगम जगदलपुर के अध्यक्ष बने खेमसिंह देवांगन -आहूत हुआ पहला सम्मेलन
Policewala

नगर पालिक निगम जगदलपुर के अध्यक्ष बने खेमसिंह देवांगन -आहूत हुआ पहला सम्मेलन

छत्तीसगढ़

जगदलपुर
कलेक्टर जगदलपुर हरिस एस की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ नगरपालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 18 के अनुसार नगरपालिक निगम, जगदलपुर का प्रथम सम्मेलन 07 मार्च शुक्रवार को समय 11बजे पूर्वान्ह जिला कार्यालय के प्रेरणा सभाकक्ष में रखी की गई। जिसमें अध्यक्ष (स्पीकर) और अपील समिति का निर्वाचन कार्यक्रम किया गया।

अध्यक्ष(स्पीकर) पद के लिए पार्षद खेमसिंह देवांगन (बीजेपी) और राजेश चौधरी (कांग्रेस) के मध्य मतदान की प्रक्रिया की गई। जिसमें खेमसिंह देवांगन को 34 वोट मिले और राजेश चौधरी को 15 वोट मिले ।

अपील समिति के लिए चार आवेदन प्राप्त हुए जिसमें चारों को निर्विरोध समिति का सदस्य बनाया गया इसमें पार्षद दिलीप दास, आशा साहु, गायत्री बघेल और अब्दुल रशीद को बनाया गया।

कार्यक्रम में अध्यक्ष (स्पीकर), अपील समिति हेतु पद नाम निर्देशन पत्र जारी एवं प्राप्त करने का 11बजे से 11.30 बजे तक रखा गया था। इसके उपरांत नाम निर्देशन पत्रो की सुक्ष्म जांच (स्कूटनी), नाम निर्देशन वापसी एवं मतदान की घोषणा 11.31 बजे से 12 बजे तक,मतपेटी, मतपत्र की तैयारी एवं मतदान प्रकिया से अवगत कराने हेतु 12 बजे से 12.15 बजे तक रखा गया। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया 12.16 बजे से 12.45 बजे तक और मतगणना व परिणाम की घोषणा 12.50 बजे तक किया गया। सम्मिलन कार्यक्रम में महापौर श्री संजय पाण्डेय, सभी वार्डों के पार्षदगण, नगर निगम आयुक्त प्रवीण वर्मा, मास्टर ट्रेनर
जीवन शर्मा सहित नगर निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

( बस्तर ब्यूरो)

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

कान्हा टाइगर रिजर्व मंडला अंतर्गत वन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता

मंडला 09.03.2025 को कान्हा टाईगर रिजर्व,मंडला के अंतर्गत वनमंडल स्तरीय समितियों की...

न्यायाधीशों व कोर्ट का तकनीकी स्टाफ भी हुआ विभिन्न साइबर अपराधों से रूबरू।

इंदौर मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश स्टेट ज्यूडिशियल  एकेडेमी जबलपुर द्वारा न्यायाधीशों व कोर्ट...

अमेजिंग वर्ल्ड के तनिष्क गुप्ता का इन्सपायर अवार्ड में चयनित होने पर किया सम्मानित

फिरोजाबाद सिरसागंज:- नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय अमेजिंग वर्ल्ड में इन्सपायर अवार्ड योजना...