- Share
- एसपी ने “महिला कैदियों “ संग मनाया भाई-बहन के स्नेह का पर्व जेल में सजाया मानवीय मंच&url=https://policewala.org.in/?p=45365" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- एसपी ने “महिला कैदियों “ संग मनाया भाई-बहन के स्नेह का पर्व जेल में सजाया मानवीय मंच https://policewala.org.in/?p=45365" target="_blank" rel="nofollow">
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
रक्षाबंधन, जो प्रेम, विश्वास और सुरक्षा के पवित्र बंधन का प्रतीक है, इसी भाव को साकार करते हुए दिनांक 09 अगस्त 2025 को टीकमगढ़ के पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई अपने पुलिस बल के साथ जिला जेल पहुँचे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक, जेलर एवं पुलिस अधिकारियों के साथ उन्होंने महिला बार्ड की महिला कैदियों से राखी बंधवाकर भाई-बहन के स्नेह को महसूस किया। मिठाई का आदान-प्रदान कर उन्होंने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएँ दीं। पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई ने महिला कैदियों से आत्मीय संवाद करते हुए उनके हालचाल पूछे और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने, अपराध से दूर रहने तथा समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की प्रेरणा दी। उनकी संवेदनशील पहल ने जेल परिसर में भावनात्मक और मानवीय वातावरण का संचार किया।
इसी क्रम में, कार्यक्रम में शामिल महिला पुलिस बल ने पुरुष कैदियों के साथ भी भाई-बहन के रिश्ते की डोर को मजबूत करते हुए राखी बाँधी, तिलक लगाया और मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन पर्व की खुशी साझा की। कार्यक्रम में जेल अधीक्षक, जेलर, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान, ट्रैफिक प्रभारी कैलाश पटेल, जिला जेल का बल एवं जिला पुलिस बल टीकमगढ़ के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। यह आयोजन न केवल पर्व का उत्सव था, बल्कि मानवीय संवेदनाओं, सुधार और पुनर्वास की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास भी रहा।
रिपोर्ट – सालिम खान ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment