- Share
- छिंदवाड़ा ,कांग्रेस का किसान आंदोलन,कलेक्टर को अनुपस्थित पाकर कुत्ते को सौंपा ज्ञापन !&url=https://policewala.org.in/?p=45732" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- छिंदवाड़ा ,कांग्रेस का किसान आंदोलन,कलेक्टर को अनुपस्थित पाकर कुत्ते को सौंपा ज्ञापन ! https://policewala.org.in/?p=45732" target="_blank" rel="nofollow">
छिंदवाड़ा ,जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किसान आंदोलन में कांग्रेस नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, उमंग सिंगार, नकुलनाथ सहित कई बड़े नेताओं के नेतृत्व में हजारों किसान एकजुट हुए।
किसानों ने यूरिया की कमी सहित कृषि से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाज़ी की और आंदोलन किया।
सभा स्थल से जुलूस के रूप में हजारों किसान जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और वहाँ धरने पर बैठ गए। वे अपनी मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपने पर अड़े रहे। लेकिन, जब लंबे समय तक कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे, तो विरोध स्वरूप कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक कुत्ते के गले में ज्ञापन की प्रति लटकाकर प्रतीकात्मक रूप से “ज्ञापन सौंपने” की कार्यवाही की। अमित मिश्रा_ ब्यूरो छिंदवाड़ा
Leave a comment