विश्व मानवतावाद पर केन्द्रित परिचर्चा का आयोजन शासकीय माधव महाविद्यालय चन्देरी मे भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के तत्वाधान में आज दिनांक 19/08/2025 को विश्व मानवतावाद दिवस पर केन्द्रित परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने कहा दुनियाभर में एक मानव ही दूसरे मानव को बचा सकता है, मानवतावाद एक ऐसा शब्द है जिसको परिभाषित करना काफी मुश्किल है! भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. संजीव राजपूत ने शहीद हुए मानवतावादीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिचर्चा में कहा विश्व मानवतावादी दिवस उन लोगों की स्मृति में मनाया जाता है जिन्होंने विश्व स्तर मानवतावादी संकट मे जान गवाई या मानवीय उदेश्यो के कारण दूसरे की सहायता हेतु प्राणों को आहूत कर दिया! इसी तारतम्य में डॉ. कृष्णगोपाल भार्गव ने कहा मानवतावाद नास्तिकता से काफी अलग है मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है लेकिन मेरे मन में एक हद तक निराशा भी है कि मानवतावादी प्रयासों को अभी तक पूरी तरह से नहीं देखा गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. व्ही के पाण्डेय ने अपने उद्बोधन में कहा कईं मानवतावादी नास्तिक है कुछ मानवतावादी पादरी और रब्बी भी है! इस अवसर पर डॉ.
अर्पिता तिवारी, श्रीमती संचिता राठौर छाया चौधरी सुबोध अहिरवार सहित राजकुमार महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्रायें उपस्थित रहें!
पुलिसवाला न्यूज़ चंदेरी
पत्रकार सैयद आबिद हाशमी
मोबाइल नंबर +9300445613
Leave a comment