- Share
- पंद्रह दिवसीय नशा मुक्ति अभियान अतर्गत जागरूकता हेतु आज थाना बेलबाग थाना प्रांगण में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, एवं गणमान्य नागरिकगणों को , नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत दिलाई गयी शपथ*&url=https://policewala.org.in/?p=44778" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- पंद्रह दिवसीय नशा मुक्ति अभियान अतर्गत जागरूकता हेतु आज थाना बेलबाग थाना प्रांगण में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों, एवं गणमान्य नागरिकगणों को , नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत दिलाई गयी शपथ* https://policewala.org.in/?p=44778" target="_blank" rel="nofollow">
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर समस्त थाना अंतर्गत स्थित स्कूलों में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को नशे से दूरी हेतु दिलाई गयी शपथ तथा जागरूकता हेतु विद्याथियों द्वारा निकाली गयी रैली
मध्यप्रदेश शासन माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश कैलाश मकवाना (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक ’’नशे से दूरी, है जरूरी’’ शीर्षक से नशा मुक्ति जनजागरण अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशीले पदार्थों की बुराइयों से अवगत कराना तथा युवाओं को जागरूक करते हुए मध्यप्रदेश को नशा मुक्त बनाना है।
इसी तारतम्य में जबलपुर जिले में पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन जबलपुर प्रमोद वर्मा (भा.पु.से.), उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज जबलपुर श्री अतुल सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को ’’नशे से दूरी, है जरूरी’’ नशा मुक्ति जनजागरण अभियान के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों में संवाद एवं विचार गोष्ठियां, हाट-बाजारों व सार्वजनिक स्थलों पर नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-पंपलेट के माध्यम से जागरूकता, जनसंवाद एवं रैली का आयोजन कर लोगों को जागरूक करने हेतु आदेशित किया गया है। 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-2 श्रीमति अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्रीमति पल्लवी शुक्ला के मार्ग निर्देशन में समस्त नगर पुलिस अधीक्षक/ उप पुलिस अधीक्षक/एसडीआसेपी द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना में जागरूकता हेतु विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज दिनॉक 23-7-25 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा थाना बेलबाग प्रांगण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर आनंद कलादगी (भा.पु.से.) की उपस्थिति में गणमान्य नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया एवं नशे से दूर रहने की समझाईश दी गयी। ‘‘नशे से दूरी है जरूरी ’’ नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत सभी ने शपथ ली कि ‘‘ मै न केवल समुदाय, परिवार, मित्र, बल्की स्वयं को भी नशा मुक्त करवाउंगा, क्योंकि बदलाव की शुरूवात अपने आप से ही होनी चाहिये। हम सब मिलकर अपने जिले जबलपुर को नशा मुक्त बनाने का दृढ निश्चय करें। इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक ओमती सोनू कुर्मी, थाना प्रभारी बेलबाग राजकुमार खटीक हमराह स्टाफ के उपस्थित थे।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) के निर्देश पर जिला जबलपुर के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा हमराह स्टाफ के अपने थाना क्षेत्रांतर्गत स्कूलों मंे सभी शिक्षकों एवं छात्र/छात्राओं को नशे से दूरी है जरूरी नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत नशे के दुष्परिणमों से अवगत कराते हुये नशे से दूर रहे हेतु शपथ दिलाई गयी। 

थाना अधारताल अंतर्गत विंग्स कॉन्वेंट स्कूल अधारताल एवं महाराजपुर स्थित हाई स्कूल में, थाना पनागर अंतर्गत बिन्नी बाई स्कूल मेन रोड पनागर में, थाना कोतवाली अंतर्गत मालपाणी स्कूल में, थाना मदनमहल स्थित एम.एल.बी. स्कूल में, थाना लार्डगंज अंतर्गत स्मॉल वंडर्स स्कूल में , थाना ओमती अंतर्गत क्राईस्ट चर्च स्कूल, महर्षि स्कूल एवं मॉडल हाई स्कूल, थाना बेलबाग अंतर्गत क्राईस्ट चर्च सीनियर सेैकेन्ड्री स्कूल में, थाना सिविल लाईन अंतर्गत लियोनॉर्ड हाई सैकेन्डी स्कूल में, थाना रांझी अंतर्गत सरस्वती हायर सैकेन्ड्री स्कूल बडा पत्थर रांझी, थाना खमरिया अंतर्गत ओएफके खमरिया कॉलेज में,थाना घमापुर एवं थाना यातायात घमापुर द्वारा संयुक्त रूप से केन्द्रीय विद्यालय जीसीएफ में,थाना संजीवनी नगर अंतर्गत रॉयल स्कूल में,थाना ग्वारीघाट अंतर्गत सेंट एलायशिस स्कूल में, गोहलपुर में हितकारिणी स्कूल दमोहनाका, थाना हनुमानताल में आदर्श स्कूल सुब्बाशाह में,थाना कैंट अंतर्गत नवीन कैंट हायर सैकेंड्री स्कूल सदर में, थाना गोराबाजार स्थित शासकीय हायर सैकेन्ड्री स्कूल गोराबाजार, थाना गढा अंतर्गत हिरकारिणी स्कूल देवताल गढा में, थाना तिलवारा अंतर्गत सेंट अगस्टीन स्कूल सगडा में, थाना माढोताल अंतर्गत श्री बालाजी सीनियर सैकेन्ड्री स्कूल , ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल एवं शासकीय स्कूल रैगवा में, थाना विजय नगर अंतर्गत अशोक हॉल स्कूल विजयनगर में, थाना यातायात मालवीय चौक द्वारा स्मॉल वंडर्स स्कूल बल्देवबाग में, थाना सिहोरा अंतर्गत मिस्पा मिशन स्कूल सिहोरा में, थाना गोसलपुर अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक गोसलपुर मे, थाना मझोली अंतर्गत सर्वोत्तम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, थाना खितोला अंतर्गत लालचंद स्कूल में, थाना पाटन अंतर्गत सीएम राईस स्कूल पाटन मे, थाना कटंगी अंतर्गत गुरूकुल कान्वेंट स्कूल में, थाना शहपुरा अंतर्गत माउंटेन हाईट स्कूल में , थाना बरगी अंतर्गत शासकीय हायर सैकेन्ड्री स्कूल बरगी, थाना चरगवॉ अंतर्गत सीएम राईस स्कूल चरगवॉ में, थाना बरेला स्थित सीएम राईस स्कूल में, थाना कुण्डम अंतर्गत एस.बी एम स्कूल कुण्डम में शिक्षक एवं छात्र/छात्राओं को शपथ दिलाई गयी। 

इसी प्रकार थाना ओमती अंतर्गत क्राईस्ट चर्च स्कूल में उप पुलिस अधीक्षक यातायात सतोष शुक्ला, रक्षित निरीक्षक जय प्रकाश आर्य, थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल के नेतृत्व मे क्राईस्ट चर्च स्कूल के विद्याथिर्यो द्वारा बैनर पोस्टर लेकर एक रैली निकाली गयी।
इसी प्रकार मॉडल हाई स्कूल से छात्र-छात्राओं की रैली निकाली गयी रैली मॉडल हाई स्कूल से प्रारम्भ होकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे समाप्त हुई ।
जबलपुर के शहर एवं देहात के सभी थाना अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर जाकर नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को एकत्रित कर नशे के दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया एवं नशे से दूर रहने की समझाईश दी देते हुये शपथ दिलाई गयी
उल्लेखनीय है शहर में ’‘नशे से दूरी, है जरूरी’’ सम्बंधी फलैक्स एवं पोस्टर से सुसज्जित जागरूकता रथ/वाहन को संपूर्ण शहर में जागरूकता फैलाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर सम्पत उपाध्याय द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया था। जागरूकता रथ/वाहन द्वारा शहर के विभिन्न थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
चेतन तिवारी शानू
जिला ब्यूरो जबलपुर
Leave a comment