- Share
- RKVV गर्ल्स U-19 टीम ने CBSE नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रचा इतिहास – हासिल किया 2nd रनर-अप पोज़िशन&url=https://policewala.org.in/?p=46610" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- RKVV गर्ल्स U-19 टीम ने CBSE नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रचा इतिहास – हासिल किया 2nd रनर-अप पोज़िशन https://policewala.org.in/?p=46610" target="_blank" rel="nofollow">
वाराणसी में आयोजित CBSE National Volleyball Competition 2025-26 में RKVV की गर्ल्स अंडर-19 टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से नया इतिहास रच दिया। टीम ने कड़े मुकाबलों और बेहतरीन खेल कौशल का परिचय देते हुए 2nd Runner-up की शानदार पोज़िशन हासिल की।
इस उपलब्धि के साथ RKVV वॉलीबॉल के स्वर्णिम अध्याय में एक और सफलता जुड़ गई। खिलाड़ियों के आत्मविश्वास, टीम स्पिरिट और N.I.S कोच श्री बलराम त्रिपाठी जो स्वयं एक राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी रह चुके है, उनके अनुभव का लाभ खिलाड़ियों को लगातार मिल रहा है,श्री बलराम त्रिपाठी के मार्गदर्शन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुँचाया।
विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने टीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की और खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
💐💐💐 RKVV गर्ल्स टीम की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी।
RKVV वॉलीबॉल की नई ऊँचाई – गर्ल्स U-19 टीम ने दिलाया नेशनल में गौरव
ब्यूरो चीफ शंकर अधिजा
क्राइम रिपोर्टर राजा जनकयानी
Leave a comment