- Share
- रायपुर में 15 वर्षों से जारी है सेवा का महायज्ञ, हर शनिवार भरता है सैकड़ों जरूरतमंदों का पेट&url=https://policewala.org.in/?p=46614" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- रायपुर में 15 वर्षों से जारी है सेवा का महायज्ञ, हर शनिवार भरता है सैकड़ों जरूरतमंदों का पेट https://policewala.org.in/?p=46614" target="_blank" rel="nofollow">
रायपुर।
शहर की भागदौड़ और व्यस्त जीवन के बीच, रायपुर के स्टेशन रोड पर स्थित सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर हर शनिवार को मानवता और निस्वार्थ सेवा की एक जीवंत मिसाल पेश करता है। यहाँ पिछले 15 वर्षों से भी अधिक समय से एक अटूट भंडारे का आयोजन किया जा रहा है, जो सैकड़ों जरूरतमंदों के लिए आशा और राहत का केंद्र बन चुका है।
सर्वधर्म संकटमोचन हनुमान मंदिर समिति द्वारा आयोजित यह विशाल भंडारा, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री कुबेर राठी के तत्वावधान में वर्ष 2009 से अनवरत चल रहा है। इस नेक पहल का एकमात्र उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि शहर में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। हर शनिवार को, बिना किसी भेदभाव के, समाज के हर वर्ग के जरूरतमंद लोग यहाँ आते हैं और सम्मानपूर्वक भोजन ग्रहण करते हैं।
इस भंडारे की सबसे खास बात इसका ‘सर्वधर्म’ स्वरूप है। यहाँ आने वाले लोगों से उनकी जाति या धर्म नहीं पूछा जाता, बल्कि उन्हें केवल प्रभु का प्रसाद समझकर प्रेम से भोजन परोसा जाता है। यह आयोजन न केवल भूख मिटाने का काम कर रहा है, बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का एक सशक्त संदेश भी दे रहा है।
आज के इस भंडारे में वनबंधु समिति की अध्यक्षा कांता सिंघानिया की भी उपस्थिति रही।
उन्होंने कहा कि कुबेर राठी भैया एवं मंदिर समिति के इस नेक कार्य की जितनी तारीफ करे वह कम है।
कुबेर राठी ने इस कार्य के बारे में कहा कि यह ईश्वर की कृपा हैं। उन्होंने कहा, “यह हमारा नहीं, बल्कि हनुमान जी का ही कार्य है। हम तो केवल एक माध्यम हैं। जब हम इन जरूरतमंद चेहरों पर भोजन के बाद संतुष्टि का भाव देखते हैं, तो वही हमारी सबसे बड़ी कमाई और प्रेरणा होती है।”
शनिवार सुबह 9बजे से ही भंडारे का प्रसाद बनाना प्रारंभ हो जाता है ।
समिति के स्वयंसेवक पूरी श्रद्धा और लगन से अपना कार्य संभालते हैं।
शाम 6बजे प्रसाद बनाना शुरू हो जाता है।
रायपुर के लिए यह भंडारा अब सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि नेक दिली और सेवा भाव का एक उत्कृष्ट प्रतीक बन चुका है, जो शहर के अन्य लोगों को भी परोपकार के लिए प्रेरित कर रहा है।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव
ब्यूरो चीफ,पुलिसवाला न्यूज़
Leave a comment