Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले हुआ झाँकियों का स्वागत, वंदन और अभिनंदन</span>
Policewala

प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले हुआ झाँकियों का स्वागत, वंदन और अभिनंदन

रायपुर
प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले हुआ झाँकियों का स्वागत, वंदन और अभिनंदन
‘‘गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ’’ के नारों से गूँज उठा पूरा रायपुर शहर
दिव्य गणेश जी की झाँकी में प्रदेश के कोने-कोने से आये आम जनमानस सहित कांग्रेस नेता भी हुए सम्मिलित

रायपुर (छत्तीसगढ़) दिनांक 09.09.2025। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी विगत् रात्रि रायपुर के ऐतिहासिक स्थल शारदा चौक जयराम कॉम्प्लेक्स पर मंचस्थ होकर गणपति बप्पा की बहुत ही दिव्य झाँकियों का भक्तिमय, संगीतमय एवं आनंदमय रूप से स्वागत वंदन अभिनंदन किया। प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष भी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले झाँकियों का स्वागत, वंदन और अभिनंदन हुआ। दिव्य झाँकी निकलने के पूर्व उपाध्याय ने पूरे विधि विधान से भगवान श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना की, तत्पश्चात् उन्होंने गणपति जी की विभिन्न झाँकियों का स्वागत किया और प्रदेश के कोने-कोने से आये आम जनमानस, श्रद्धालुगणों के साथ स्वयं झाँकियों में बैण्ड बाजा बजाकर एवं नृत्य कर सभी का उत्साह वर्धन भी किया।

विधायक विकास उपाध्याय अपने परिवार सहित स्वयं भी गणपति बप्पा मोरया का उच्चारण कर इस दिव्य झाँकी का शुभारंभ किये, इसके साथ ही ‘‘गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ’’ के नारों से पूरा रायपुर शहर भी गूँज उठा। उपाध्याय ने संपूर्ण झाँकियों को मोमेन्टो एवं साल, श्रीफल प्रदान कर सम्मानित भी किये। उपाध्याय ने बताया कि दिव्य झाँकियों में सनातन धर्म की अनेक झलकियाँ प्रस्तुत की गई एवं लोकमंच कलाकारों से भक्ति कार्यक्रमों में शहरवासी खूब आनंदमयी होकर झूम उठे। विकास उपाध्याय ने झाँकियों में स्वयं बैण्ड बाजा बजाकर एवं नृत्य कर समूहों का उत्साह वर्धन किया। यह झाँकी धार्मिक प्रथा अनुसार बहुत ही शांतिमय रूप से सफल आयोजित की गई। दिव्य गणेश जी की झाँकी में पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के साथ शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित कई कांग्रेसजन प्रदेश के कोने-कोने से आये एवं आम जनमानस भी इस झाँकि में सम्मिलित हुए।
रिपोर्ट :मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Categories

Related Articles

रायपुर में 15 वर्षों से जारी है सेवा का महायज्ञ, हर शनिवार भरता है सैकड़ों जरूरतमंदों का पेट

रायपुर। शहर की भागदौड़ और व्यस्त जीवन के बीच, रायपुर के स्टेशन...

बिलासपुर पुलिस द्वारा एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 68-एफ के तहत एक बड़ी कार्यवाही की गई है।

इस कार्रवाई में आरोपी अजय चक्रवर्ती द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों को चिन्हित...