- Share
- नवरात्रि पर्व – जैन रासरंग गरबा उत्सव में दिखेगा अहिल्या माता की जीवनगाथा- रामायण दर्शन ओर ऑपरेशन सिंदूर&url=https://policewala.org.in/?p=46472" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- नवरात्रि पर्व – जैन रासरंग गरबा उत्सव में दिखेगा अहिल्या माता की जीवनगाथा- रामायण दर्शन ओर ऑपरेशन सिंदूर https://policewala.org.in/?p=46472" target="_blank" rel="nofollow">
नवरात्रि पर्व – जैन रासरंग गरबा उत्सव में दिखेगा अहिल्या माता की जीवनगाथा- रामायण दर्शन ओर ऑपरेशन सिंदूर
इंदौर मध्य प्रदेश
तीन दिवसीय आयोजन 23 सितम्बर से होगा, 1000 से अधिक युवतिया करेंगी गरबा
इंदौर। सकल दिगम्बर जैन समाज युवा वेलफेयर सोसायटी, इंदौर ओर दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप एकता द्वारा नवरात्रि पर्व में जैन रासरंग निःशुल्क गरबा उत्सव का तीन दिवसीय आयोजन 23 से 25 सितम्बर तक किया जाएगा।
जानकारी देते हुए संरक्षक योगेन्द्र महंत, संस्थापक राहुल सेठी ओर अध्यक्ष प्रभा नितेश जैन ने बताया कि नवरात्रि पर्व में माँ पद्मावती जी की आराधना 9 दिन तक श्री पार्श्व पद्मावती धाम, साधना नगर में गुरुजी श्री तेजकुमार जी सेठी (गोटू भैया) के सानिध्य में होगी। नवरात्रि पर्व में हर साल कि तरह इस साल भी जैन रासरंग गरबा उत्सव हंसदास मठ में आयोजित होगा। पूर्व अध्यक्ष सोनम अभिषेक जैन, अध्यक्ष प्रभा नितेश जैन ओर आईटी प्रभारी सोनाली अंकित जैन ने बताया कि गरबा उत्सव कि कोरियोग्राफर प्रख्यात कलाकार सुश्री लक्ष्या जैन ओर रिकिन ओशिन तलाटी है। इस बार गरबे में जहाँ गुजरात की प्रसिद्ध गरबा नृत्य की प्रस्तुतियाँ देखने को सभी को मिलेगी। वही दूसरी ओर लोकमाता अहिल्या देवीजी की जीवन गाथा, रामायण दर्शन ओर भारत का गौरव ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन विशेष रूप से आयोजित किया जाएगा। ये तीनो प्रस्तुति 23 सितम्बर से क्रमश तीनों दिन आयोजित होगी। गरबा उत्सव का समापन 25 सितम्बर को होगा।
1000 से अधिक युवक- युवतिया करेंगी गरबा
मार्गदर्शक पूजा विकास कासलीवाल, यश छवि जैन ओर गौरव पाटोदी ने बताया कि इस उत्सव में प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन पंजीयन किए गए है। 1000 से अधिक युवक- युवती गरबा करेंगे। गरबे कि प्रेक्टिस श्री लश्करी दिगम्बर जैन मंदिर गोराकुंड चौराहा ओर श्री पंचबाल यति दिगम्बर जैन मंदिर विजय नगर में होगी। रिपोर्ट अनिल भंडारी
Leave a comment