Policewala
Home Policewala <span style="color: #ff0000; font-size: 18px; font-family: Arial, sans-serif">मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन में पहल अभियान मुंगेली पुलिस द्वारा चलाये जा रहा है l</span>
Policewala

मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देशन में पहल अभियान मुंगेली पुलिस द्वारा चलाये जा रहा है l

मुंगेली
एकलव्य आवासीय विद्यालय बंधवा में पहल कार्यक्रम में थाना लालपुर में पहल कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजराज पटेल पुलिस अधीक्षक, साथ ही सरपंच ग्राम चंदली तहसीलदार लालपुर कौसिक थाना प्रभारी लालपुर उप निरी अमित गुप्ता एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे l


आज दिनांक 10/09/2025 को पीएम श्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बँधवा में ‘पहल अभियान’ अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया|कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल रहें| मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक महोदय को प्राचार्य जितेन्द्र सिंह तंवर ने पुष्प गुच्छ देकर तथा विद्यालय के स्काउट्स ने मार्च पास्ट एवं छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया| कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा मनोरंजक नुक्कड नाटक, गीत-संगीत, रंगोली एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन द्वारा अपराध से बचने को प्रेरित किया l


पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अभियान ‘‘पहल’’ कार्यक्रम माध्यम से विद्यार्थियो को
स्वयं के जीवन की महत्पूर्ण बातों को बताकर बच्चों को उत्तम शिक्षा
लेने के द्वारा आत्मविश्वास को मजबूत करने को प्रेरित किया उन्होंने आपनी माँ के साथ घनिष्ठ संबंध बताकर बच्चों को सलाह दिये कि जीवन मे अपनी माँ को अच्छा दोस्त बनाकर अपनी सारी बाते माँ से बताकर चर्चा करे क्योंकि माँ आपकों कभी गलत रास्ता नहीं बताएगी, बल्कि माँ बेहतर जीवन जीने को पूर्ण रूप से साथ देगी


पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल जिला मुंगेली ने विद्यार्थियों के बीच जाकर उनसे बात की तथा बताया कि छत्तीसगढ़ी होने पर गर्व करें, आप जैसी भी परिस्थितियों से आते है अपने सामर्थ्य पर विश्वास कर परिश्रम करें, सदैव माता-पिता का आदर करें, जीवन के महत्त्वपूर्ण निर्णयों में माता-पिता की सहमति-असहमति का ध्यान रखें| जीवन में किसी भी प्रकार के नशे से दूरी बनाए रखें|  विद्यार्थी प्रीति पोर्ते, हिमांशु धूलिया, अनामिका और राधिका नेताम ने पुलिस अधीक्षक द्वारा पूछे गए प्रश्नों के बहुत ही सहजता से प्रभावी उत्तर दिए| छात्रा निशा नेताम ने भरतनाट्यम नृत्य द्वारा सबका मन मोह लिया| पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने इन विद्यार्थियों के साथ विजेता विद्यार्थियो का पुरस्कार देकर सम्मान किया| पुलिस अधिकारियों में थाना लालपुर से अमित गुप्ता एसएचओ व पुलिस कर्मी शत्रुघ्न खूँटे एवं रोशना डेविड
( उड़ान जीएससो महासमुंद ) द्वारा बच्चों  एवं आम नागरिकों  को अपराधों एवं विभिन्न सामजिक बुराइयों के विरुद्ध जागरूक करते हुए पहल कार्यशाला के आयोजन के उद्देश्य से परिचित कराया जिसमें साइबर धोखाधड़ी, मोबाईल से ऑन लाइन बैंकिंग फ्रॉड एवं विभिन्न ठगी किस प्रकार से होती  है ,कैसे  की जाती है , इसकी विस्तृत जानकारी देने के साथ  अपराधों  से बचने के उपाय भी बतायें l

उन्होंने 1930 महत्वपूर्ण नंबर की जानकारी दी,उन्होंने महिलाओं  एवं बच्चों से सम्बंधित व अपराध एवं पॉस्को एक्ट की जानकारी दी, महिलाओं को मोबाइल के  माध्यम से किसी प्रकार का लालच, किसी भी प्रकार के झांसे में बिल्कुल नहीं पड़ने की समझाइश दिये  l उन्होंने य़ह भी कहा कि मोबाइल के माध्यम से ऐसी  किसी भी व्यक्ति से दोस्ती ना करे जिन्हें आप नहीं जानते है, अंजान व्यक्ति से ना ही बात करे ना  ही किसी प्रकार का सम्बंध रखे, क्योंकि आप  बिल्कुल नहीं समझ पाएंगे कि वो आपसे  क्या चाहता है एवं वो आपके साथ क्या कर सकता है । उन्होने विद्यार्थियों को ऐसी परिस्थितियों में अपने आपको सुरक्षित रखने के उपाय बताते हुए बताया कि ऐसे समय में बिल्कुल ना डरे, ना घबराये, हिम्मत रखे एवं तुरंत बैंक एवं पुलिस  थाना में इसकी जानकारी देवें l बच्चो का उचित मार्गदर्शन कर पूर्ण शिक्षा को  बढावा  देने को समझाइश दिये


पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल का ‘पहल अभियान’  पूरे प्रदेश मे अपनी अलग पहचान बना रहा है ।
भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक द्वारा  संचालित  ‘पहल अभियान’ अपने उद्देश्यों को लेकर शहरीय एवं ग्रामीण अंचलों में स्कूल, कालेज एवं आम नागरिको के बीच  जन चौपाल  लगाकर विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रमों के माध्यम से  निरंतर अपराध से बचाने के लिये जागरूकता फैला रहा है l
मुंगेली  जिला के समस्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत जन चौपाल लगाकर इस कार्यशाला के माध्यम से आम नागरिकों को अपराध से बचाने के लिये “पहल” कार्यशाला का अधिक  से अधिक आम नागरिको  एवं महिलाओ ने पूर्ण लाभ लिये
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

पुलिस ने लोगों के बीच जाकर किया जनसंवाद

कटनी/बहोरीबंद निरीक्षक थाना प्रभारी बहोरीबंद अखलेश दाहिया व्दारा बहोरीबंद थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम...

हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी तस्कर, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर की गिरफ्त में।

हथियारों के जखीरे के साथ आरोपी तस्कर, पुलिस थाना लसूड़िया इंदौर की...

“उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी”– रीना मालपानी

“उत्कृष्ट अभिव्यक्ति का माध्यम हिन्दी”– रीना मालपानी इंदौर मध्य प्रदेश भाषा की...