टीकमगढ़
टीकमगढ़ के बंशकार समाज के लिए आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण रहा जब समाज के लोगों द्वारा चकरा तिगेला स्थित हीरालाल बाबूजी के निवास पर समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें समाज के दूर-दूर से आए हुए माते मुखिया कर्मचारी अधिकारी जनप्रतिनिधि वरिष्ठ समाजसेवी सम्मिलित हुए जिसमें सर्व समाज की सम्मति एवं प्रभु दयाल नेता जी की अनुशंसा पर मातादीन पटवारी को समाज का जिला अध्यक्ष चयनित किया गया जिसमें सभी लोगों ने सहमति दी
मीडिया से रूबरू होते हुए मातादीन पटवारी ने बताया कि समाज को भूमाफियाओं के द्वारा आए दिन परेशान किया जाता है और प्रताड़ित किया जाता है एवं उनकी जमीनों को हथिया लिया जाता है इस तरह के भूमाफियाओं पर लगाम लगाने का प्रयास करूंगा और साथ ही समाज में नशा मुक्ति को लेकर घर-घर जाकर अभियान चलाऊंगा पढ़ने एकछुक बच्चों उच्च शिक्षा एवं रोजगार की ओर प्रेरित करूंगा साथ ही जगह-जगह भ्रष्टाचार मचा हुआ है और अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है उनको लाभ दिलाने का प्रयास करूंगा ।
इस अवसर पर जिले समस्त तहसील एवं पंचायतो जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे रज्जू माते टीकमगढ़, श्यामलाल माते पलेरा, गोकुल माते जतारा, फोटो माते बम्होरी, अशोक माते पलेरा, अशोक माते टोरिया, हरदास माते पहाड़ी, रामसेवक माते खरगापुर, रामचरण मुखिया खौडेरा, गणेश माते टीकमगढ़
विद्याधर माते टीकमगढ़, प्रभु दयाल नेता जी कारी, दीपक वकील टीकमगढ़, राजेश पेतपुरा,गिलौजी लखौरा,विजय सरपंच दुर्गानगर,गिलौजी जटेरा, जगदीश पलेरा, रामचरन, बबलू घायल, रवि भरतेले, प्यारेलाल पन्ना पटवारी, आसाराम पहाड़ी, राकेश कार्यवाहक अध्यक्ष, झिननी लालू,बालचदं, जगदीश पलेरा, रामप्रसाद बम्होरी, नंदराम वकील,सोनू एवं जिले की समस्त बंशकार समाज के लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरो टीकमगढ़
Leave a comment