छिंदवाड़ा में खेत में युवक की हत्या: डॉक्टर और उसके साथी गिरफ्तार

0

छिंदवाड़ा में खेत में युवक की हत्या: डॉक्टर और उसके साथी गिरफ्तार

 

छिंदवाड़ा (मप्र)। जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक डॉक्टर ने अपने खेत में मजदूर व ठेकेदार के साथियों के साथ मिलकर युवक की बेरहमी से पिटाई की, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देहात पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

घटना का विवरण 6 सितंबर 2025 को अस्पताल पुलिस चौकी से मिली सूचना पर पुलिस को पता चला कि रामकृष्ण उइके (27), निवासी पोआमा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतक के रिश्तेदार जग्गू उर्फ जगराम की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर अपराध क्रमांक 452/2025 धारा 103(1) BNS दर्ज किया गया।

जांच में सामने आया कि डॉक्टर आशीष गुप्ता ने अपने खेत में मृतक को शराब पिलाने के बाद चोरी के मामले में पूछताछ के बहाने बुलाया। वहां मौजूद उसके साथी मोनू उर्फ नंदलाल चौरे, राजा मरकाम, चंचलेश सूर्यवंशी, नमन उइके और नीलेश कहार ने योजना बनाकर युवक को नायलॉन की रस्सी से खंभे से बांधा और बांस के डंडे व प्लास्टिक पाइप से जमकर पीटा।पिटाई के दौरान रामकृष्ण बेहोश हो गया तो आरोपियों ने उसे झाड़ियों में फेंक दिया और अगले दिन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता और नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के निर्देशन में थाना प्रभारी विजयराव माहोरे ने टीम गठित कर जांच की।

एफएसएल अधिकारी अजीता जौहरी, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट सतेंद्र बघेल और साइबर सेल की मदद से आरोपियों का पता लगाया गया।

आरोपी मोनू उर्फ नंदलाल चौरे (33), राजा मरकाम (27) और डॉक्टर आशीष गुप्ता (44) को नागपुर रोड पर धरदबोचा गया।आरोपियों के पास से बांस का डंडा, प्लास्टिक पाइप और मृतक के कपड़े बरामद किए गए।तीनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जब्त सामान मृतक की हीरो एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल,मृतक के कपड़े,बांस का डंडा और प्लास्टिक पाइप

पुलिस की विशेष टीम इस कार्रवाई में निरीक्षक विजयराव माहोरे, सउनि संदीप सिंह राजपूत, आरक्षक मंगल सिंह तेकाम, टीकाराम उइके, सौरभ बघेल, ब्रजेश पाल, सीताराम उइके और साइबर सेल टीम की विशेष भूमिका रही। अमित मिश्रा_ब्यूरो, छिंदवाड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here