नारायणपुर
12 जुलाई 2024 // जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने के लिए एक पेड़ मां के नाम, जल शक्ति से नारी शक्ति अभियान के तहत् 560 आंगनबाड़ी केंद्रों में 5 फलदार पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी तारतम्य में नारायणपुर परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी बख़रूपारा केंद्र क्रमांक 01 में जिला स्तर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 05 फलदार पौधारोपण किया गया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ तथा जल शक्ति नारी शक्ति का शपथ लिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महिला समूहों, जनसमूह को पानी के संचयन, रेन हार्वेस्टिंग के बारे में जानकारी प्रदाय की गई। इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जिला प्रशासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अपील की गई। आज के इस कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका श्री जैकी कश्यप, श्रीमती रशमीला झा, श्रीमती बबीता ठाकुर, श्रीमती केशर निषाद एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
पुलिस वाला न्यूज़ नारायणपुर
Leave a comment