इंदौर मध्य प्रदेश
विधानसभा 1 के वार्ड 4 में हुआ 6 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण- भूमिपूजन
क्षेत्र 1 के सभी उद्यानों में 2.5 करोड़ से अधिक लागत के बच्चों के लिए झूला चकरी एवं युवाओ व बुजुर्गों के लिए दिया जिम का सामान
महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आकाश विजयवर्गीय भी रहे उपस्थित
इंदौर को स्वच्छता का सिरमौर बनाने वाले सफाई मित्रों का मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया सम्मान
स्व गोपाल मालू उद्यान का लोकार्पण कर किया पौधारोपण*
माताएं बच्चों को अच्छे संस्कार दे, घर का बना पौष्टिक खाना खिलाए – कैलाश विजयवर्गीय
लव जिहाद से बेटियों को बचाओं, इससे बेटियों की जीवन खराब हो रहा है – कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर। जनता की सेवा ईश्वर की सेवा के समान है और जनता साक्षात ईश्वर का स्वरूप है इसलिए हम सदैव जनसेवा में लगे रहते हैं। इससे ईश्वर की सेवा के फल के समान फल हमें प्राप्त हो जाता है। यह बात नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कही। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के साथ 20 जुलाई रविवार को विधानसभा क्षेत्र 1 के वार्ड 4 में 6 करोड़ से अधिक की लागत के 21 विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण किया। साथ ही विधानसभा 1 के बगीचों में लगाने के लिए ढाई करोड़ से अधिक की लागत के ओपन जिम सेट और झूले-चकरी दिए गए।
आजकल के सीरियल विकृति फैला रहे हैं
इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि एक समय 100 में से 5 बच्चों को चश्मा लगता था, लेकिन अब 100 में से 30 बच्चों को चश्मा लगने लगा है। बच्चे मोबाइल की लत के शिकार हो रहे हैं। माताओं से मेरा निवेदन है कि बच्चों को फास्टफूड से दूर रखें। घर का बना हुआ पौष्टिक खाना खिलाए, जिससे बच्चों का बेहतर शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। मैदा के बने फास्टफूड बच्चों की सेहत को बिगाड़ रहे हैं। आपका पेट कोई डस्टबीन नहीं है। मेरी माँ कोयले की सिगड़ी पर पराठे बनाकर खिलाती थी और हम खूब खाते भी थे, क्योंकि दिनभर साइकिल चलाते थे तो एक्सरसाइज हो जाती थी, जिससे अच्छी भूख लगती थी। आजकल बच्चों की जिदगी से व्यायाम शब्द निकल गया है।
लव जिहाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि माताएं अपनी बेटियों को संस्कार दे ताकी वे समाज में फैल रहे लव जिहाद के जहर से बच सके। लड़के हिंदू नाम रखकर बच्चियों को बहला-फुसला कर उनका जीवन खराब कर रहे हैं। हमारी विधानसभा में एक बेटी की वजह से उसके माता-पिता को नीचा देखना पड़ा है। इसलिए अपने बच्चों को संस्कारित बनाएं। मेरी माँ रामचरित मानस के 10 दोहे सुनाने पर दूध देती थी और 10 दोहे सुनाने पर ही भोजन देती थी। रात में रामचरित मानस का पाठ अर्थ सहित पढ़ना अनिवार्य़ था, जिससे श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में उतार सकें। आजकल के सीरियल विकृति फैला रहे हैं। इसलिए बच्चों को बगीचों में भेजे, जिससे वह व्यायाम करने के साथ-साथ उनका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा। अच्छे दोस्त बनेंगे, जो जीवन में हमेशा काम आएंगे और हर सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहेंगे। आजकल के बच्चों का दोस्त मोबाइल है। इस दोस्त से दूरी बनाए और सुबह उठकर व्यायाम करें, जिससे दिनभर ऊर्जावान रहेंगे।
कैलाश विजयवर्गीय के सफाई के प्रयास अब सफल हो रहे हैं – महापौर पुष्यमित्र भार्गव
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि इंदौर मे रात में सफाई कैलाश विजयवर्गीय जी ने शुरू की थी। यह उनके ही प्रयासों का फल है कि इंदौर देश में लगातार आठवी बार स्वच्छ शहरों में पहले नंबर पर आया है। कैलाशजी के नेतृत्व मे प्रदेश के आठ शहरों ने स्वच्छता के अवार्ड जीते हैं। अब हम ऐसा एप लॉच कर रहे हैं, जिससे आप अपने घर के कचरे के लिए एप के जरिए कचरा गाड़ी बुला सकेंगे। हमने शहर की स्ट्रीट लाइट को मोबाइल से जोड़ दिया है, जिससे उसको कभी भी चालू और बंद कर सकते हैं। इससे ऊर्जा की बचत होती है। पहले एक फोन लगने में 6 महीने लगते थे, भाजपा सरकार के थोड़े समय में 116 करोड़ मोबाइल देश को दिए।
एप से मिलेगी क्षेत्र की सुविधाओं की जानकारी – आकाश विजयवर्गीय
आकाश विजयवर्गीय ने कहा कि हम मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। हमारा संकल्प है कि हर घर-परिवार को बेहतर सुविधाएं मिले। अच्छी सड़कें, बिजली, पानी, स्वास्थ सेवाएं, स्कूल आदि आम आदमी की बुनियादी जरूरते हैं और हम इन सभी सुविधाओं को विधानसभा क्षेत्र 1 को दे रहे हैं। हमने क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड…
Leave a comment