इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है कटनी जिले के ग्राम दशरमन से जहा पर गोली मारकर महिला की हत्या करने वाले मामले का खुलासा कर लिया है ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के सिलोड़ी पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम दशरमण में घर पर अकेली रह रही 52 वर्षीय महिला नीतू जायसवान के अंधे कत्ल की गुत्थी ढीमरखेड़ा पुलिस ने 24 घंटे में सुलझा ली है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के दिशा निर्देश तथा स्लीमनाबाद एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद व उनकी टीम ने वारदात की विवेचना करते हुए सिहोरा थाना अंतर्गत खितौला निवासी 27 वर्षीय शैलेन्द्र पांडे नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से वारदात में उपयोग किया गया देशी कट्टा भी बरामद कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शैलेन्द्र पांडे झाड़फूंक और पंडताई का काम करता है। इसी काम की वजह से वह महिला के संपर्क में आया और फिर उसका अक्सर महिला के यहां आना-जाना होता रहता था। सूत्रों ने यह भी बताया था कि शैलेन्द्र पांडे के महिला से अवैध संबंध भी स्थापित हो गए थे। पुलिस ने महिला के मोबाइल की काल डिटेल निकलवाई तो उसमें भी महिला की शैलेन्द्र पांडे से ही अंतिम बार बात हुई थी। काल डिटेल और परिजनों से पूछताछ के बाद ही पुलिस ने शैलेन्द्र पांडे को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू कि तो जुर्म कुबूल करने के बाद पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त देशी कट्टा भी शैलेन्द्र की निशानदेही पर बरामद कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक पैसों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद के बाद शैलेन्द्र पांडे ने नीतू को देशी कट्टे सो गोली मारकर मौत के घाट उतारा था। वारदात के पहले उसने महिला से संबंध भी बनाए थे। गौरतलब है कि 18 व 19 जुलाई की दरम्यानीरात 52 वर्षीय नीतू जायसवाल की घर में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
आरोपी से बरामद हुआ लाखों का सोना भी अपने साथ ले गया था पुलिस ने इसे भी बरामद कर लिया है मामला का पुलिस अधीक्षक कटनी ने प्रेस कांफ्रेंस करके खुलासा किया
सौरभ गर्ग ब्यूरो कटनी
Leave a comment