- Share
- सायबर व कोतवाली टीम की संयुक्त कार्यवाही में नशीली टेबलेट बेचते दो आरोपी हुए गिरफ्तार&url=https://policewala.org.in/?p=44151" rel="nofollow">Tweet
- Pin
- Share
- सायबर व कोतवाली टीम की संयुक्त कार्यवाही में नशीली टेबलेट बेचते दो आरोपी हुए गिरफ्तार https://policewala.org.in/?p=44151" target="_blank" rel="nofollow">
धमतरी
एकलव्य खेल मैदान में Nitrosun-10 टैबलेट बेचते रंगे हाथ पकड़े गए दो आरोपी,47,776.70/- रू० की सामग्री जप्त
एसपी. धमतरी के निर्देश पर धमतरी जिले में नशे के अवैध व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर टीम की संयुक्त कार्यवाही में नशीली दवाइयों की अवैध बिक्री में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
थाना सिटी कोतवाली को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एकलव्य खेल मैदान धमतरी में एक्टिवा स्कूटी क्रमांक CG-05-AR-6196 के पास खड़े होकर अवैध रूप से Nitrosun-10 (Nitrazepam) नामक नशीली टेबलेट की बिक्री कर रहे हैं।
सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में सायबर टीम व कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई। मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के आधार पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।
रिपोर्ट: मयंक श्रीवास्तव
Leave a comment