स्कूलों में शत प्रतिशत पुस्तक वितरण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें
मंदसौर 8 जुलाई 25/ जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा सुशासन भवन सभाकक्ष में 85 आवेदकों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को जल्दी निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंदसौर जिले के सुर्याखेड़ा निवासी आवेदक सोहनलाल ने जमीन पर कब्जा के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीओ सितामऊ को निर्देश दिए कि जांच कर कब्जा दिलाने की कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के टाटका निवासी तुफानसिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर सीईओ सितामऊ को निर्देश दिए कि पात्रता अनुसार कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के गोकुलपुरा निवासी प्रभु ने भूमि नामांतरण के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर तहसीलदार सितामऊ को निर्देश दिए कि जांच कर कार्यवाही करें। मंदसौर जिले के भुवानगढ़ निवासी रमेशदास ने मुआवजा राशी के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर एसडीओ सीतामऊ को निर्देश दिए कि जांच कर मुआवजा राशि प्रदान करवाए। इसके साथ ही जनसुनवाई के दौरान अलग अलग तरह-तरह की समस्याओं के आवेदन आये।
जन सुनवाई के पश्चात कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्कूलों में शत प्रतिशत पुस्तक वितरण कर लिखित में प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। जिन महर्षि सांदीपनि विद्यालय का लोकार्पण हो गया उनको हैंडओवर कर कक्षा संचालित करें। मत्स्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि शिवना नदी में गंदे पानी से जो मछलियां मर रही है, उस संबंध में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। सीएम हेल्पलाइन अंतर्गत शिकायतों का गुणवत्ता से निराकरण करें। स्वास्थ्य विभाग इस बात का विशेष पर ध्यान रखें कि एनआरसी में कितने बच्चे हैं, कितने स्वस्थ होकर गए हैं, उन सभी की प्रॉपर ऑनलाइन एंट्री हो, इसकी रिपोर्ट भी भेजें।
रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह प्रितेश फरक्या
Leave a comment