Policewala
Home Policewala मंदसौर में गाय व बैलों में फैल रही लम्पी वायरस बीमारी से बचाव के लिये उठाये जाये व्यापक कदम ओम बड़ोदिया ने ज्ञापन देकर मांग की
Policewala

मंदसौर में गाय व बैलों में फैल रही लम्पी वायरस बीमारी से बचाव के लिये उठाये जाये व्यापक कदम ओम बड़ोदिया ने ज्ञापन देकर मांग की

 मन्दसौर। गौ आरोग्य सेवा समिति मंदसौर के अध्यक्ष ओम बड़ोदिया ने मंदसौर विधायक विपिन जैन, नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर एवं पशु विभाग के उपसंचालक मनीष इंगोले को ज्ञापन देकर गाय एवं बैलों में होने वाली लम्पी वायरस बीमारी से बचाव के लिये व्यापक प्रबंध किये जाने की मांग की।
गौसेवक ओमप्रकाश बड़ोदिया ने बताया कि मंदसौर शहर में फैल रही गायों एवं बैलों में लम्पी चर्म रोग (गूमडा-फोड़ा) बीमारी गंभीर होने के साथ-साथ बहुत तेजी से फैल रहीं है मंदसौर नगर में वर्तमान में अनेक गायों एवं बैलों में यह बीमारी फैल चुकी है तथा कुछ गाय एवं बैलों की मृत्यु इस बीमारी से हो गई है। यह बीमारी अत्यधिक मात्रा में गायों व अन्य जानवरों में न फैले इसके लिये पहले से ही सुरक्षित इंतजाम किया जाना आवश्यक है। पूर्व में भी उक्त बीमारी फैलने से मूक पशुओं के ईलाज हेतु नगरपालिका परिषद मंदसौर द्वारा मुझे कांजी हाउस दिया गया था जिसमें मेरे द्वारा अनेकों मूक पशुओं का ईलाज कर उन्हे वहां पर आईसोलेट किया गया था जिससे कि अन्य पशुओं में यह बीमारी नहीं फैले । इस वर्ष यह बीमारी मंदसौर शहर में अपने पैर पसार चुकी है और मूक पशुओं में तीव्र गति से फैल रही है। मेरे द्वारा हरसंभव प्रयास कर इनका ईलाज किया जा रहा है लेकिन प्रशासनिक स्तर पर भी व्यापक इंतजाम करना आवश्यक है। इस बीमारी के कारण इस बीमारी की चपेट में आये हुए पशुओं को गौशाला में नहीं रखने दिया जा रहा है और इनका इलाज गली-मोहल्ले और चौराहों पर ही करना पड़ रहा है।
श्री बड़ोदिया ने मांग की कि पशुपालक लम्बी बीमारी से ग्रसित अपने गाय व बैलों का उपचार समय पर करवाये तथा उन्हें खुला न छोड़े जिससे अन्य पशुओं में यह बीमारी न हो। अगर ऐसा करते हुए पशुपालक पाये जाये तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाये।
श्री बड़ोदिया ने अनुरोध किया कि इस गंभीर बीमारी से मूक पशुओं के ईलाज की सुविधा हेतु उपयुक्त स्थान उपलब्ध करवाया जाये जिससे मूक प्राणियों का उपचार कर उनके जीवन को बचाया जा सके।
ओम बड़ोदिया
रिपोर्टर जीतेन्द्र सिंह  प्रितेश फरक्या

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

अमरपाटन पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वाले के विरुद्ध बडी कार्यवाही

मैहर मध्य प्रदेश 126 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार आरोपियों...

टूरिज्म क्विज में चमके डिण्डौरी के होनहार विद्यार्थी — विजेता टीमों को पर्यटन भ्रमण कूपन, करेंगी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व

डिंडौरी मध्यप्रदेश रिपोर्ट अखिलेश झारिया पर्यटन को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों में...

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर की टीम रही प्रथम विजेता

उत्कृष्ट विद्यालय की टीम राज्य स्तर पर करेगी प्रतिनिधित्व मंदसौर में जिला...