चीकू और माही भाई’ का याराना है सबसे स्पेशल, इस जोड़ी ने सोशल मीडिया पर लगाई आग

0

नई दिल्ली, 

आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबला में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करने वाले सीएसके को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर शानदार लय में दिख रहे आरसीबी से चुनौती मिलेगी।

एक तरफ जहां महेंद्र सिंह धोनी होंगे वहीं, दूसरी तरफ उनके खिलाफ मैदान में विराट कोहली दिखेंगे। टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दोनों ने मिलकर ढेरों मैच देश को जिताए हैं। इस सुपरहिट जोड़ी को इस मुकाबले में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए दोनों टीमों के फैंस के लिए एक शानदार लम्हा होगा।

सोशल मीडिया पर दोनों खिलाड़यों के फैंस ने इस जोड़ी को लेकर शानदार मीम्स और वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। कई ऐसे वीडियो और पोस्ट हैं, जो दिल को छू लेने वाले हैं। आइए देखें कुछ शादार पोस्ट

दोनों टीमों के बीच हेड-टू-हेड मुकाबले की बात करें तो आरसीबी और सीएसके के बीच अबतक 30 मुकाबले खेल जा चुके हैं। इन मुकाबलों में माही की टीम का पलड़ा भारी रहा है। सीएसके ने आरसीबी को 19 मैचों में शिकस्त दी है। वहीं, आरसीबी ने सीएसके को 10 मैचों में मात दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here